पॉजिटिव - सोसाइटी अथवा सामाजिक गतिविधियों में
आप योगदान रहेगा और पहचान भी बढ़ेगी। घर की
साफ-सफाई तथा सुधर संबंधी कार्यों में भी व्यवस्तता बनी रहेगी। परिजनों के साथ मिल
बैठकर अनुभव साँझा करना सबको ख़ुशी देगा।
नेगेटिव - कोई भी कार्य करने से पहले उसके बारे
में पूरी जानकारी रहना उचित रहेगा। क्योंकि अनुभव की कमी से कुछ कार्य अधूरे रह
सकते है। सरकारी कार्य संबंधी कोई भी निर्णय जल्दबाजी में ना लें वरना किसी मुसीबत
में पड़ सकते है।
व्यवसाय - इस समय वर्तमान बिजनेस पर ही ध्यान
दें। विस्तार संबंधी योजनाओं पर अमल करना उचित नहीं है। किसी नई तकनीक आदि का
प्रयोग करने संबंधी कार्य प्रणाली पर विचार विमर्श होगा। ऑफिस में अपनी फाइलें और
डाक्यूमेंट्स संभाल कर रखें।
लव - पति-पत्नी आपसी सामंजस्य व सूझबूझ द्वारा
घर की किसी समस्या का हल निकालने में समर्थ रहेंगे। पारिवारिक वातावरण सुखद बना
रहेगा।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य कुछ नरम रह सकता है।
थोड़ी सी सावधानी और संयम आपको स्वस्थ रखेगा।
भाग्यशाली रंग - ऑरेंज, भाग्यशाली
अंक - 1
परिवार से संबंधित निर्णय सही साबित हो सकते है, इस
कारण आपको नई जिम्मेदारियां मिल सकती है। कोर्ट-कचहरी के पुराने विवाद सुलझाते समय
बुजुर्गों की सहायता लेना लाभदायक हो सकता है। परिवार के जो बड़े सदस्य है, उनके
खिलाफ जाकर किसी भी प्रकार का निणय न लें।
करियर : विद्यार्थियों की शिक्षा में रूचि बढ़ने
लगेगी। नौकरी और व्यापार करने वाले लोग नए काम से नई बातें सिख सकते है।
लव : विवाह से संबंधित लिए गए निर्णय से थोड़ी
नाराजगी महसूस हो सकती है। परिवार के लोगों के साथ खुलकर बात करने की कोशिश करें।
हेल्थ : बालों से संबंधित समस्या जटिल हो सकती
है।

2 टिप्पणियाँ
सिंह राशि इस समय वर्तमान बिजनेस पर ही ध्यान दें। विस्तार संबंधी योजनाओं पर अमल करना उचित नहीं है। aaj ka singh rashi..
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएं