ग्रह स्थिति अनुकूल है । सामाजिक स्टार पर आपको
एक नयी पहचान हासिल होने वाली है, इसलिए अपने जान संपर्कों का दायरा बढ़ाए। काम का
बोझ तो अधिक रहेगा, परंतु सफलता मिलने से थकान हावी नहीं होगी।
अनावश्यक खर्चे बने रहेंगे तथा किसी पड़ोसी के
साथ बहस जैसी स्थिति बन सकती है। जिसकी वजह से दिनचर्या अस्त-व्यस्त भी रहेगी।
परिस्थितियों को तनाव की बजाए धैर्य और संयम से सुलझाएं। अपनी उपलब्धियों का
ज्यादा दिखावा ना करें।
कार्यक्षेत्र में स्टाफ और सहयोगियों का उचित
सहयोग रहेगा। लेकिन सभी गतिविधियों पर पूरी नजर रखना जरुरी है। नौकरीपेशा लोग
सरकारी मामले में फँस सकते है, इसलिए हर काम सावधानी से करें।
परिवारजनों के साथ कोई धार्मिक यात्रा संभव है।
प्रेम प्रसंगों में भी नजदकियां बढ़ेंगे।
जोड़ों में दर्द आदि की समस्या बढ़ेगी। गैस और
बादी वाली चीजों के सेवन से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग - आसमानी, भाग्यशाली
अंक - 8
कामों में आ रही रुकावट भविष्य से जुडी चिंता
बढ़ा सकती है। खुद के ऊपर विश्वास कम हो सकता है। लोगों से प्राप्त हो रही आलोचना
का असर अपने मन पर न होने दें। वक्त और परिस्थिति के अनुसार लोगों का आपके लिए
व्यवहार बदल सकता है।
आपके द्वारा गलती होने की वजह से किसी काम को
दोबारा करना पड़ सकता है, जो आपके लिए मानसिक तनाव का कारन बन सकता है।
किसी अन्य व्यक्ति के कारण पार्टनर के साथ
विवाद हो सकते है।
लो बीपी की
समस्या पर ध्यान देना होगा।

0 टिप्पणियाँ