आत्मविश्वास और मेहनत से डेली रूटीन के काम
पुरे करेंगे और बेहतर परिणाम भी हासिल करेंगे। विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ
अन्य गतिविधियों में भी सफलता मिलेगी। कुछ समय एकांत अथवा किसी धार्मिक सथल पर
व्यतीत करने से आपको मानसिक और आत्मिक सुकून मिलेगा।
किसी पारिवारिक सदस्य की ही नकारात्मक स्वभाव
की वजह से कुछ टेंशन बनी रहेगी। इस समय वाणी और गुस्से पर काबू रखें। युवा वर्ग
मौज मस्ती और दोस्तों के साथ समय व्यतीत कर के अपने कैरियर के साथ लापरवाही ना
करें।
कारखाने, फैक्ट्री आदि
लोहे से संबंधित व्यवसाय में लाभदायक परिस्थितियां बनेगी, तथा
बेहतरीन ऑर्डर भी मिलेंगे। सरकारी नौकरी में किसी भी प्रकार के अनुचित कार्य में
दिलचस्पी न लें, कोई इन्कवायरी हो सकती है।
पति-पत्नी बच्चों की किसी समस्याओं को गुस्से
की वजह शांति से समझाने का प्रयास करें। प्रेम संबंधों में मधुरता बनी रहेगी।
योग मेडिटेशन करें। तथा सकारात्मक प्रवृत्ति के
लोगों के साथ भी कुछ समय व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग - बादामी, भाग्यशाली
अंक - 2
भागदौड़ कम करके थोड़ा आराम करने पर ध्यान देने
की आवश्यकता होगी। मानसिक रूप से आपको अधिक थकान महसूस हो सकती है। कठिन काम के
बारे में सोच-विचार ना करें। जिन बातों की वजह से आपको प्रसन्नता महसूस होती है और
आपके ज्ञान का विस्तार होता है, ऐसी बातों का ध्यान रखना होगा।
करियर से संबंधित लिए गए निर्णय के बारे में
लोग क्या सोचते है, इस बात को अधिक महत्व देने की वजह से आप अपना निर्णय बदल सकते है, जो
की पछतावे का कारण हो सकता है।
पार्टनर भले ही अपने प्रेम का अहसास न करा पाए, लेकिन
उनका प्रेम और सहयोग आपको मिलता रहेगा।
सभी प्रकार की शारीरिक समस्याओं को ठीक करने के
लिए जीवन शैली में बदलाव लाना अत्यंत जरुरी होगा।

1 टिप्पणियाँ
सिंह राशि किसी पारिवारिक सदस्य की ही नकारात्मक स्वभाव की वजह से कुछ टेंशन बनी रहेगी। aaj ka singh rashi..
जवाब देंहटाएं