पॉजिटिव: अनिका के साथ-साथ कुछ समय अपने रुचि
पूर्ण कर में व्यतीत करने से खुशी मिलेगी। विदेशी टीमें कुछ सुधार आएगा। किसी
नजदीकी व्यक्ति के साथ चल रहे गिले-शिकवे भी दूर होंगे। विद्यार्थी वर्ग पूरी
मेहनत से अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान केंद्रित रखेंगे।
नेगेटिव: किसी भी तरह कारीख लेने से पेज करें
तथा अपने उसूलों वह सिद्धांतों से किसी भी प्रकार का समझौता ना करें । इस समय
फिजूल खर्च एक के सामने आ सकते हैं । मानसिक सुकून पाने के लिए किसी एकांत अथवा
धार्मिक स्थल पर कुछ समय अवश्य व्यतीत करें।
व्यवसाय: समय ज्यादा अनुकूल नहीं है। आज
व्यवसाय संबंधी कोई महत्वपूर्ण फैसला लेना पड़ सकता है, किसी
अनुभवी व्यक्ति की सलाह अवश्य लें। युवा वर्ग के लिए नौकरी से संबंधित किसी
इंटरव्यू आदि में सफलता के योग बन रहे हैं।
लव: पति पत्नी के बीच में उचित सामंजस बना
रहेगा। तथा घर का वातावरण भी सकारात्मक रहेगा।
स्वास्थ्य: गले में दर्द अथवा इंफेक्शन की
समस्या बढ़ सकती है। लापरवाही ना करें तथा उचित इलाज लें।
भाग्यशाली रंग: ऑरेंज
भाग्यशाली अंक: 1
अपनी जिम्मेदारियों को ठीक से ना निभाना या
डालने की कोशिश करना, यह बात आपके लिए नुकसानदायक हो सकती है गलतियां
होने के बाद भी एक जैसा ही व्यवहार करने की वजह से समस्या उत्पन्न हो सकती है।
परिस्थिति पर चाहे पूरा नियंत्रण हो या ना हो, लेकिन अपना
व्यवहार सही बनाए रखें।
करियर: लक्ष्य में बार-बार सफलता मिलने की वजह
से उदासीन महसूस हो सकता है।
लव: अगर पार्टनर से बातचीत बंद हुई है तो खुद
होकर संवाद शुरू करने की कोशिश करें।
हेल्थ: शुगर संबंधित तकलीफ हो सकती है

1 टिप्पणियाँ
hi
जवाब देंहटाएं