पॉजिटिव - कोई मनोवांछित काम पूरा होने से मन
में बहुत अधिक सुकून और ख़ुशी भी रहेगी। घर के वरिष्ठ सदस्य के मार्गदर्शन में आपकी
कोई बड़ी समस्या भी हल हो सकती है। युवाओं को अपने किसी प्रोजेक्ट में सफलता मिलने
से ख़ुशी रहेगी।
नेगेटिव - किसी मनचाहे मेहमान का आगमन
पारिवारिक चिंता का कारण बन सकता है। खर्चों की भी अधिकता रहेगी। हालाँकि आप
समझदारी और सूझ बुझ से समस्या का हल भी निकाल लेंगें। उधर दिया हुआ पैसा मांगने
में बिल्कुल भी संकोच ना करें।
व्यवसाय - व्यवसायिक कार्यों में कुछ रुकावटें
आ सकती है। इस समय बहुत मेहनत की जरुरत है। मकरकेटिंग और संपर्क सूत्रों को और
बेहतर बनाए। ऑनलाइन गतिविधियों की ज्यादा से ज्यादा जानकारी हासिल करें।
लव - घर के वातावरण को सुखद और खुशनुमा बना कर
रखने में सभी सदस्यों का सहयोग रहेगा। प्रेमी प्रेमिका को डेटिंग का अवसर मिलेगा।
स्वास्थ्य -वर्तमान परिस्थितियों की वजह से
अपना बचाव रखना जरुरी है। लापरवाही बिल्कुल ना करें।
भाग्यशाली रंग - पीला, भाग्यशाली
अंक - 3
जितना महत्व आप लोगो की बातों को देते है, उतना
ही खुद की बातों को देना सीखें । कुछ काम आपको अपनी मर्जी के अनुसार करने पड़ेंगे, जिसके
लिए लोगों से विरोध का सामना करना पड़ सकता है। दूसरों के नकारात्मक विचारों का असर
अपने जीवन पर न होने दें।
करियर : करियर मणि आ रहे बदलाव की वजह से आपके
लक्ष्यों में भी बदलाव नजर आएगा। जो भी निर्णय लेना है, उसे
दूर की सोच रखकर लेने की आवश्यकता है।
लव : विवाह से संबंधित बातें अचानक से आगे बढ़ने
की वजह से थोड़ा तनाव महसूस हो सकता है, लेकिन खुशियां
भी प्राप्त होगी।
हेल्थ : चाय कॉपी या मीठे पदार्थों का सेवन
सिमित मात्रा में करे।

2 टिप्पणियाँ
वृष राशि किसी मनचाहे मेहमान का आगमन पारिवारिक चिंता का कारण बन सकता है। खर्चों की भी अधिकता रहेगी। aaj ka vrish rashi..
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएं