अगर प्रॉपर्टी संबंधी खरीद-फरोख्त की कोई योजना
चल रही है, तो संबंधित निर्णय लेने की लिए समय अनुकूल है। पारिवारिक
सुख-सुविधाओं हेतु वस्तुओं की खरीदारी में समय व्यतीत होगा। किसी धार्मिक समारोह
में जाने का भी अवसर मिलेग।
व्यर्थ की गतिविधिओं में खर्चें रहेने की वजह
से समस्या आ सकती है, इस बात का अवश्य ध्यान रखें। घर के किसी
व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता रहेगी। बाहरी लोगो का हस्तक्षेप अपने
परिवार पर ना होने दें।
बिजनेस में नई उपलब्धियां आपका इन्तजार कर रही
है। इस समय फायदेमंद स्थिति बनी हुई है। इस समय व्यवसाय में कुछ आंतरिक सुधार या
स्थान में कुछ बदलाव भी लाने की जरुरत है।
परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर
चिंता रहेगी। उनके स्वास्थ्य तथा परिवार का ध्यान रखना आपका दायित्व है।
असंतुलित खान-पान और दिनचर्या को व्यवस्थित
रखना जरुरी है। वरना इस वजह से स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।
भाग्यशाली रंग- हरा, भाग्यशाली
अंक - 2
सकारात्मक घटनाये घटती रहेंगी और इसके बाद भी
आपकी अपेक्षाएं पूरी नहीं हो पायेगी। विदेश में रहने वाले किसी व्यक्ति या
रिश्तेदार के साथ आपकी मुलाकात हो सकती है। खुद के लिए लक्ष्य बनाते समय इस लक्ष्य
का तनाव अपने जीवन पर ना होने दें।
कार्य स्थल पर मिले अपयश को भुलाने की कोशिश
करें।
सभी बातों में पार्टनर आपको पूरी तरह से मदद
नहीं कर सकते है, कुछ बातों को खुद ही सुलझाना होगा।
पीठ दर्द महसूस हो सकता है।

3 टिप्पणियाँ
वृष राशि व्यर्थ की गतिविधिओं में खर्चें रहेने की वजह से समस्या आ सकती है, इस बात का अवश्य ध्यान रखें। aaj ka vrish rashi..
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएं