व्यवसाय में विस्तार संबंधी गतिविधियों के लिए
नई-नई जानकारियां हासिल करने का प्रयास करेंगे और कामयाब भी होंगे। व्यवसायियों
तथा निकट संबंधियों के बिच आपका मान-सम्मान बना रहेगा। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को
लेकर ज्यादा गंभीर रहेंगे।
बीबी हुई नकारात्मक बातों को वर्तमान पर हावी
ना होने दें। इससे समय व्यर्थ होने के अलावा और कुछ हासिल नहीं होगा। किसी नजदीकी
व्यक्ति से संबंध ख़राब होने की भी आशंका है। किसी तरफ की भी परेशानी आने पर घर के
वरिष्ठ सदस्यों की सलाह पर जरूर अमल करें।
व्यावसायिक कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने के
लिए बहुत मेहनत और योगदान की जरुरत है। इस समय किसी सरकारी अथवा प्राइवेट कंपनी
द्वारा कोई महत्वपूर्ण अनुबंध भी मिल सकता है। नौकरीपेशा लोगों पर काम का लोड
ज्यादा रहेगा।
घर परिवार में सुख शांति का माहौल रहेगा। प्रेम
संबंधों में मर्यादा और एक-दूसरे की भावनाओं का ध्यान रखना बहुत जरुरी है।
अपने विचारों को सकारात्मक रखें। बीती हुई
नकारात्मक बातें आपके अंदर तनाव डिप्रेशन जैसी स्थिति उत्पन्न कर सकते है।
भाग्यशाली रंग - सफेद, भाग्यशाली
अंक - 9
आज की गई मेहनत की वजह से अगले कुछ दिनों में
आपको राहत मिलेगी। किसी बह व्यक्ति या मित्र की सहायता करते समय अपनी क्षमता का
अंदाजा जरूर लगाएं और उसे प्रकार से मदद करने की कोशिश करें।
काम को अचानक से गति प्राप्त हो सकती है, जिसके
कारण अटके हुए काम भी आसानी से होने लगेंगे।
पार्टनर के विभिन्न विचार होने की वजह से किसी
भी निर्णय तक पहुँच पाना कठिन होगा। अपनी जिम्मेदारियों को बाँट लें
शुगर संबंधित तकलीफ उतपन्न हो सकती है।

3 टिप्पणियाँ
वृष राशि व्यावसायिक कार्य प्रणाली को बेहतर बनाने के लिए बहुत मेहनत और योगदान की जरुरत है। aaj ka vrish rashi..
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएं