समय पूर्णता अनुकूल है। इस समय निवेश
जैसे आर्थिक गतिविधियों में भी व्यस्तता रहेगी। लंबे समय से चली आ रही किसी चिंता
से भी राहत मिलेगी। घर में नजदीकी संबंधों का आगमन होगा। तथा आपसी मेल मिलाप से
खुशनुमा वातावरण रहेगा।
विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई से संबंधित
कुछ कुछ दिक्कतें रहेगी। युवा वर्ग दोस्तों के बहकावे में आकर अपने लक्ष्य से ना
भटके। किसी काम को मज़बूरी वश में अकारण पड़ सकता है। और ऐसा करना आपको तनाव भी
देगा।
कामकाज में स्टाफ और सहयोगियों का उचित
योगदान रहेगा। इससे उत्पादन बढ़ेगा। व्यवसायिक स्थल को नया कुक देने के लिए किसी
विशेषज्ञ से सलाह मशवरा हो सकता है। ऑफिस में कामकाज को लेकर एक्स्ट्रा वक्त भी
देना पड़ेगा।
घर तथा व्यवसाय में उचित सामंजस्य बना
रहेगा। जिससे सुखद माहौल रहेगा। प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेगी।
कामकाज की अधिकता की वजह से मानसिक व
शारीरिक थकान रहेगी। कुछ समय किसी शांत स्थल पर अथवा मेडिटेशन में जरूर व्यतीत
करें।
भाग्यशाली रंग - सफेद भाग्यशाली अंक -
आज आप तकलीफ को नजरअंदाज करके केवल
मस्ती पर ध्यान देने की कोशिश करेंगे। इस कारण न तो आपकी समस्या हल होगी और न ही
पूरी तरह से आप मौज-मस्ती
कर पाएंगे। कठिन कामों का सामना होगा लेकिन
जब तक मानसिक रूप से आप तैयार नहीं है तब
तक बड़ी बातों को सुलझाने की कोशिश न करें।
व्यापार से संबंधित बातों के लिए समय
लाभदायक होगा।
पार्टनर का आपके लिए नजरिया बदलता
हुआमहसूस होगा फिर भी उनकी संयम की परीक्षा बिलकुल न
ले।
शुगर से संबंधित बीमारी को नियंत्रण
में रखना आवश्यक होगा।

3 टिप्पणियाँ
वृष राशि शुगर से संबंधित बीमारी को नियंत्रण में रखना आवश्यक होगा। aaj ka vrish rashi..
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएंhii
जवाब देंहटाएं