प्रॉपर्टी अथवा वाहन संबंधित खरीदारी की
योजनाएं बनेगी। साथ ही खरीदारी भी संभव है। विद्यार्थियों की प्रतियोगी परीक्षा का
परिणाम उनके पक्ष में आएगा, सिर्फ उन्हें पहले से ज्यादा मेहनत करने की
जरूरत है।
अचानक ही कोई ऐसे खर्च भी सामने आएंगे कि जिस
पर कटौती करना संभव नहीं हो सकेगा। संतान का व्यवहार व हरकत आपकी चिंता का कारण बन
सकता है। परंतु समस्याओं का समाधान शांतिपूर्ण तरीके से निकालना उचित रहेगा।
बिजनेस बढ़ाने के लिए कुछ नई योजनाओं पर विचार
होगा। मार्केटिंग संबंधी कामों में ज्यादा ध्यान दें। बड़े अधिकारी या राजनीतिक से
मुलाकात फायदेमंद साबित होगी। प्राइवेट नौकरी में दबाव आप पर बना रहेगा।
पति-पत्नी के आपसी तालमेल और सामान जस्ट में
कुछ कमी रहेगी। बेहतर होगा कि समय के अनुसार अपने व्यवहार में उचित परिवर्तन लाएं।
वायु विकार व पेट से संबंधित दिक्कतें परेशान
करेगी। ज्यादा गरिष्ठ और तैलीय भोजन खाने से परहेज करें।
भाग्यशाली रंग: लाल
भाग्यशाली अंक: 1
कम समय में अधिक काम को पूरा करना आपके लिए
जरूरी होगा, इस कारण व्यवस्था बनी रहेगी। लेकिन अपेक्षा के अनुसार काम आप कर भी
पाएंगे। तना वाली परिस्थिति होने के बाद भी कार्य को अंजाम तक पहुंचाने की वजह से
प्रसंता बनी रहेगी।
आपके काम से संबंधित अनुभवी व्यक्ति से प्राप्त
हुई सुझाव की वजह से बड़ी समस्या दूर हो सकती है।
जाने अनजाने में भी पार्टनर को आहत ना करें।
गलत खानपान की वजह से गैस संबंधी तकलीफ हो सकती
है।

2 टिप्पणियाँ
वृश्चिक राशि अचानक ही कोई ऐसे खर्च भी सामने आएंगे कि जिस पर कटौती करना संभव नहीं हो सकेगा। aaj ka vrishchik rashi..
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएं