आप अपने कार्य को जितना तन्मयता और मेहनत से
करेंगे, उसी के अनुरूप आपको उचित परिणाम भी हासिल होगी। धार्मिक और
आध्यात्मिक गतिविधियों में भी आपकी आस्था रहेगी। जिससे मानसिक सुकून रहेगा और अपने
व्यक्तिगत कार्य पर उचित ध्यान दे पाएंगे।
इस समय व्यक्तिगत जीवन से जुड़े किसी भी कार्य
में रिक्स ना लें क्योंकि बड़े नुकसान होने की स्थिति बन रही है। घर के बुजुर्ग का
मान-सम्मान बना कर रखें तथा उनकी सलाह और मार्गदर्शन का अनुसरण भी करें।
कार्यस्थल पर अपनी उपस्थिति अनिवार्य रखें।
गतिविधियों पर नजर रखें क्योंकि किसी प्रकार की गलतफहमी होने से नुकसान हो सकता
है। दूसरों पर भरोसा करने की वजह से खुद की सारी व्यवस्था बनाकर रखें। नौकरी पेशा
लोगों के भी अपने अधिकारियों से संबंध बिगड़ सकते हैं।
परिवार में आपसी प्यार और सम्मान यश बना रहेगा।
प्रेम संबंधों की वजह से अपने व्यक्तिगत कार्य से किसी भी तरह का समझौता ना करें।
शारीरिक और मानसिक थकान रहेगी। कुछ समय अकाउंट
और प्राकृतिक के सानिध्य में भी अवश्य व्यतीत करना सुकून देगा।
भाग्यशाली रंग: ऑरेंज
भाग्यशाली अंक:6
जितनी बातें अपने तय की थी उसमें से अधिकतर
बातें आपके मन के अनुसार होगी। लेकिन जो बातें नहीं हो रही है। उसकी वजह से चिंता
हो सकती है। जो लोग निर्णय लेने से कतराते हैं। उसको मानसिक तनाव से बचने की कोशिश
करनी चाहिए।
नौकरी करने वालों को नौकरी से संबंधित
इनसिक्योरिटी महसूस होने लगेगी।
पार्टनर द्वारा बोली गई कटु बातों का असर आप पर
हो सकता है। अभी रिलेशनशिप से संबंधित बड़ा निर्णय लेने से बचें।
एसिडिटी अधिक होगी।

2 टिप्पणियाँ
तुला राशि परिवार में आपसी प्यार और सम्मान यश बना रहेगा। प्रेम संबंधों की वजह से अपने व्यक्तिगत कार्य से किसी भी तरह का समझौता ना करें।
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएं