मेष राशि जोखिम भरे कार्यों को करने से बचे।  मेष राशि कैसा रहेगा आज का दिन।। 

पॉजिटिव - आप काफी समय से जिस कार्य को करने के लिए प्रयासरत थे, आज उससे संबंधित अनुकूल परिणाम हासिल होने वाले है। तथा आध्यात्मिक गतिविधियों में भी रूचि रहेगी। बेहतरी के लिए आप अपनी दिनचर्या में कुछ बदलाव लाने पर विचार करेंगे, जबकि बेहतरीन साबित होगा।

नेगेटिव- जोखिम भरे कार्यों को करने से बचे। इस वजह से आप फाइनेंस संबंधी दिक्कतिओं में फँस सकते है। अपनी गतिविधियों व योजनाओं के बारे में किसी से भी चर्चा ना करें। बाहरी लोगों के वसत व्यर्थ के वाद विवाद की सिथति बनने से दूर रहे।

व्यवसाय - बिजनेस में उपलब्धियां सामने आएँगी और उसमें उचित सफलता मिलेगी। कार्य और निजी फायदे में अपने अहम् को आड़े न आने दें, वरना बनता हुआ काम बिगड़ सकता है।  ऑफिस में अधिकारीयों के काम से प्रसन्न रहेंगे।

लव - जीवनसाथी तथा परिवारजनों के साथ हंसी मजाक और मनोरंजन में व्यतीत होगा। मेहमानों की भी आवाजाही रहेगी।

स्वास्थ्य - आपकी व्यवस्थित दिनचर्या और खान-पान आपको स्वस्थ रखेंगे तथा आप ऊर्जावान और सकारात्मक महसूस करेंगे।

भाग्यशाली रंग - ऑरेंज, भाग्यशाली अंक - 9

नए काम की शुरआत के लिए दिन अच्छा है। दोस्तों के साथ के बदलते रिश्तों की वजह से मानसिक तकलीफ हो सकती है।

करियर : काम संबंधित गंभीरता बढ़ने लगेगी और काम को अच्छे से पूरा करने की कोशिश रहेगी।

लव : पार्टनर के बर्ताव के कारन अकेलापन महसूस हो सकता है।

हेल्थ : सुबह के वक्त जुखाम हो सकता है।