कर्क राशि आपको ऐसा महसूस होगा की शायद कोई दैवीय शक्ति का आशीर्वाद प्राप्त हो रहा है।

पॉजिटिव - आज आप पूरी मेहनत व परिश्रम से हर एक कार्य को पूरा करने की योजना बना रहे है।  लगन और मेहनत का उचित नतीजा भी आपको मिल सकता है।  नजदीकी दोस्त का सहयोग आपकी हिम्मत और हौसला बढ़एगा। मोबाइल और इ-मेल द्वारा शुभ समाचार प्राप्त होने की संभावना है।

नेगेटिव - अगर कोई राजकीय या कोर्ट के संबंधी कोई मामला चल रहा है तो आज सावधान रहने की जरुरत है।  इससे संबंधित किसी बात को लेकर तनाव उत्पन्न हो सकता है।  अपने शुभचिंतक की सलाह पर अमल करें।

व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में अपनी मौजूदगी दिखाना जरुरी है।  बिजनेस में ज्यादा काम रहेगा। दूसरों की सलाह पर विचार करके साथी फैसले लें। नौकरी में काम पर पूरा ध्यान रखें। किसी वजह से अधिकारीयों से डांट फटकार सुननी पद सकती है।

लव - पारिवारिक सहयोग व सुख शांति पूर्ण वातावरण रहेगा।  परन्तु विवाहेत्तर संबध किसी प्रकार की परेशानी का कारण बन सकते है इसलिए सावधान रहें।

स्वास्थ्य - अपने सभी कार्यों पर ध्यान न दे सकता ही वजह से डिप्रेशन जैसी स्थिति महसूस करेंगे। परन्तु ध्यान दे तो पता चलेगा की इतनी गंभीर नहीं है।  अपने व्यर्थ ही तनाव लिया है।

भाग्यशाली रंग - केसरिया, भाग्यशाली अंक - 1

किसी भी व्यक्ति के साथ अच्छे संबंध बनाने की कोशिश में व्यक्ति द्वारा आपकी आलोचना ना हो इस बात का ध्यान रखने की आवश्यकता होगी।  अपनी संगत को सुधारने की कोशिश करें।  जिन लोगों के साथ आपके लक्ष्य मिलते जुलते है ऐसे लोगन के साथ जुड़े रहना आप के लिए लाभदाई साबित होगा।

करियर : काम पर फोकस बढ़ाने की वजह से बड़े प्रोजेक्ट में सफलता आपको आसानी से मिलेगी। 

लव : व्यक्तिगत बातों पर ध्यान देने आवश्यकता होगी।  लव रिलेशनशिप कारण खुद का नुक्सान न हो इस बात को ध्यान में रखें।

हेल्थ: कफ और सर्दी की तकलीफ ना बढ़े इसलिए सेहत का

 अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता होगी।