धनु राशि ग्रह स्थिति अनुकूल बानी हुई है। कुछ समय से जो कार्य रुके हुए है उन में गति आएगी। आज का धनु राशि || Dhanu Rashi ||

 

धनु राशि:  अगर घर में रख रखा अथवा सुधार संबंधित कोई योजना बन रही है, तो उसने वास्तु के नियमों का अवश्य परियों करें। साथी व्यक्तिगत कार्यों के लिए भी कुछ समय अवश्य निकाले। इस समय अभी कोई बड़ी समस्या हाल हो सकती है।




नेगेटिव: दूसरों के मामले समझाने के चक्कर में आप मुश्किल में पड़ सकते हैं और जिसकी वजह से थाने आदि के चक्कर लगाने की भी आशंका है । युवा वर्ग अपने किसी काम में सफलता मिलने से कुछ तनाव में रहेगा। अपने स्वभाव में बहुत ही धारी और संयम बनाकर रखें।



व्यवसाय: नौकरी और बिज़नस में जोखिम भरे कामों में दिलचस्पी ना लें। हालांकि जरुरी काम समय पर पूरे हो जाएंगे । इस वक्त आमदनी के साधन बढ़ेंगे । ऑफिस में दूसरों के साथ किसी भी प्रकार के वाद विवाद में ना उलझे।



लव: पति पत्नी एक दूसरे के प्रति सही योगात्मक व्यवहार रखें। इससे घर की व्यवस्था सुखद बनी रहेगी। युवा वर्ग अपने फ्रेंड संबंधों को लेकर बहुत ही गंभीर रहेगा।



स्वास्थ: अपना खानपान संयमित रखें इस समय लापरवाही की वजह से लीवर संबंधी परेशानी आ सकती है।



भाग्यशाली रंग: अरेंज




भाग्यशाली अंक: 1



पैसों संबंधित बातों में निर्भरता बनाए रखना भी आपके लिए जरुरी है । परिवार वालों का साथ मिलेगा । आपको अपनी बातों पर डटे रहकर कार्य करते रहने की आवश्यकता होगी।




करियर: किसी व्यक्ति के साथ मिलकर भागीदारी में नए काम की शुरुआत कर सकते हैं।




लव: विवाह संबंधित फैसले आगे बढ़ने की वजह से परिवार में खुशियों का माहौल रहेगा।


स्वास्थ: पानी का सेवन कम मात्र में होने से सह संबंधी तक लिखो सकती है।