पॉजिटिव: कोई भी निर्णय लेते समय दिल की बजाय
दिमाग से काम ले। क्योंकि भावुकता में कुछ निर्णय गलत हो सकते हैं। संतान पक्ष की
तरफ से भी कोई संतोषजनक परिणाम मिलने से मन में खुशी और सुकून रहेंगे।
नेगेटिव: विपरीत परिस्थितियों में विचलित होना
उचित नहीं है। इस समय मेहनत अधिक और लाभ कम जैसी स्थिति रहेगी। परंतु तनाव लेना
इसका हल नहीं है । उचित समय का इंतजार करें। आप अपनी ही किसी जीत की वजह से अपना
नुकसान कर बैठेंगे।
व्यवसाय: कोई भी व्यवसायिक फैसला लेने से पहले
अनुभवी इंसान के साथ विचार-विमर्श जरूर करें। इस समय स्वयं द्वारा लिए गए फैसले
गलत भी हो सकते हैं। सरकारी सेवारत लोगों को अचानक ही कोई नौकरी से संबंधित शुभ
समाचार मिल सकता है।
लव: पति पत्नी के बीच व्यक्तिगत समस्याओं को
लेकर कुछ नोकझोंक की स्थिति रहेगी। परंतु आपसी सामंजस द्वारा समझाने का प्रयास
करें, संबंधों में पुनः मधुरता आएगी।
स्वास्थ्य: नसों में खिंचाव और दर्द की समस्या
पड़ सकती है पुलिस स्टाफ योग और व्यायाम पर उचित समय दें।
भाग्यशाली रंग: पीला
भाग्यशाली अंक: 3
अपनी वजह से परिवार में खुशियों का माहौल बना
रहेगा। आपके द्वारा लिए गए निर्णय से परिवार की चिंताएं दूर होती हुई नजर आ रही
है। परिवार के किसी व्यक्ति के साथ बातचीत फिर से शुरू होने लगेगी, इस
कारण अटके हुए निर्णय को आगे बढ़ा पाना संभव होगा।
लव: मनचाहे व्यक्ति के साथ विवाह तय होगा, लेकिन
कुछ ना कुछ तकलीफ का सामना भी आपको करना पड़ सकता है।
हेल्थ: गलत खान-पान के कारण शरीर की इम्युनिटी कम
होती हुई नजर आएगी।

2 टिप्पणियाँ
धनु राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें। आज का धनु राशि | Dhanu Rashi ||
जवाब देंहटाएंधनु राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें। आज का धनु राशि | Dhanu Rashi ||
जवाब देंहटाएं