पॉजिटिव: आपके आत्मविश्वास और थोड़ी सी सावधानी
से अधिकतर काम सुचारू रूप से संपन्न होते जायेंगे। व्यस्तता के बावजूद आप अपने
व्यक्तिगत रुचि संबंधित कार्य के लिए भी समय निकाल लेंगे। परिवार से जुड़े कुछ
महत्वपूर्ण फैसले भी लेने पड़ सकते हैं ।
नेगेटिव: दूसरों की जिम्मेदारियों को अपने ऊपर
लेना आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकता है। इसलिए अपनी क्षमता के अनुसार ही कार्य
करें। विद्यार्थी वर्ग व्यर्थ की गतिविधियों में व्यस्त होकर अपने करियर व पढ़ाई
के साथ खिलवाड़ ना करें ।
व्यवसाय: कार्य क्षेत्र में पिछले कुछ समय से
चल रही परेशानियों से राहत मिलेगी । आर्थिक मामलों में घर के किसी वरिष्ठ और
अनुभवी व्यक्ति का मार्गदर्शन और सलाह के लिए उपयोगी साबित होगी। नौकरी पेशा लोगों
को ऑफिस में किसी प्रकार की दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
लव: पति पत्नी एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान
करें । प्रेम संबंधों में किसी प्रकार की गलतफहमी या उत्पन्न होने से दूरियां बढ़
सकती है।
स्वास्थ्य: अत्यधिक तनाव और कार्यभार लेने से
पहले परहेज करें क्योंकि इस वजह से सारिक और मानसिक रूप से अस्वस्थ महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग: हरा
भाग्यशाली अंक: 6
अपने निर्णय को लोगों पर थोपने की कोशिश
बिल्कुल ना करें। आपकी जीत और आइडियल स्वभाव की वजह से कुछ गलत निर्णय लिया जा
सकता है, सतर्क रहें। फिलहाल हर एक व्यक्ति का साथ आपके लिए महत्वपूर्ण है, इसलिए
अपने बर्ताव पर नजर रखें।
करियर: व्यक्तिगत जिम्मेदारियां बढ़ने से काम
पर पूरी तरह से ध्यान दें पाना संभव नहीं होगा । बड़ी जिम्मेदारियां सोच समझ कर
ले।
लव: पार्टनर के साथ बातचीत करते समय अपशब्द का
प्रयोग बिल्कुल ना करें।
हेल्थ: पेट संबंधी समस्या बढ़ सकती है।

3 टिप्पणियाँ
धनु राशि कोर्ट केस संबंधी कोई कार्यवाही चल रही है, फैसला आपके पक्ष में होने की संभवना है। आज का धनु राशि || Dhanu Rashi ||
जवाब देंहटाएंधनु राशि कोर्ट केस संबंधी कोई कार्यवाही चल रही है, फैसला आपके पक्ष में होने की संभवना है। आज का धनु राशि || Dhanu Rashi ||
जवाब देंहटाएंjai maa
जवाब देंहटाएं