पॉजिटिव: समय अनुकूल है । अपने किसी खास
प्रोजेक्ट में सफलता मिलने की पूरी संभावना है। आपकी वाकपटुता तथा कार्य करने की
शैली से लोग प्रभावित होंगे । दौड़-धूप की अधिकता भी आपके ऊपर हावी नहीं होगी। समय
आर्थिक स्थितियों को और अधिक मजबूत करने के लिए अति उत्तम है।
नेगेटिव: समय की कीमत को अवश्य पहचाने। उचित
समय पर उचित कामना करने से आपको ही नुकसान होगा। अपने व्यवहार में धैर्य और
सौम्यता रखना जरूरी है । पुरानी जायदाद संबंधित समस्या का भी समाधान मिलना मुश्किल
है।
व्यवसाय: बिजनेस संबंधित मामले निपटाने के लिए
समय अनुकूल है। पार्टनरशिप संबंधी व्यवसाय में पुराने मतभेद समाप्त होंगे। किसी भी
तरह की साझेदारी करने के लिए समय अनुकूल है। कुछ कई गतिविधियों की भी जानकारी
मिलेगी।
लव: आप की व्यस्तता दिनचार्य की वजह से परिवार जनों का पूर्ण सहयोग
मिलेगा। आपको भी सब की सुख सुविधाओं का ध्यान रखना जरूरी है।
स्वास्थ: स्वास्थ्य कुछ नरम रहेगा। परंतु
दवाइयों की बजाय योग व्यायाम और जीवन शैली में बदलाव करके अपने स्वास्थ्य को ठीक
रखें।
भाग्यशाली रंग: बादामी
भाग्यशाली अंक: 7
अधिकतर बातें आपकी मर्जी के अनुसार ही होंगे,
फिर
भी छोटी-छोटी बातों की वजह से नाराजगी बनी रह सकती है। अपने लक्ष्य पर ध्यान बनाए
रखें। लक्ष्य किस मार्ग से प्राप्त हो सकता है इस संबंध में योजना बनाएं।
करियर: परिवार से संबंधित कुछ बातों के कारण
कैरियर पर ध्यान दे पाना संभव नहीं होगा।
लव: विवाह संबंधित निर्णय शुरुआत में अपनाना
कठिन लगा सकता है।
हेल्थ: शरीर में हो रहे किसी प्रकार के इंफेक्शन की वजह से
शहर अचानक बिगड़ सकती है।

4 टिप्पणियाँ
समय की कीमत को अवश्य पहचाने। उचित समय पर उचित कामना करने से आपको ही नुकसान होगा । आज का धनु राशि || dhanu rashi ||
जवाब देंहटाएंसमय की कीमत को अवश्य पहचाने। उचित समय पर उचित कामना करने से आपको ही नुकसान होगा । आज का धनु राशि || dhanu rashi ||
जवाब देंहटाएंgood
जवाब देंहटाएंhii
जवाब देंहटाएं