पॉजिटिव: पिछले कुछ समय से चल रही कोई समस्या
दूर होने से तनावमुक्त महसूस करेंगे तथा आप अपनी काय कसूता के दम पर कोई बेहतरीन
कार्य पूर्ण कर पाएंगे|
इस समय अपने रूचि पूर्ण कार्य में भी व्यतीत करें| आत्मिक और
मानसिक खुशी मिलेगी|
नेगेटिव: अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें कोई आपकी भावना और उदारता का नाजायज
फायदा उठा सकता है|
इसलिए अपनी इन कमियों पर अंकुश लगाएं| मामा पक्ष के साथ संबंध में भी गलतफहमी आने नहीं देना|
व्यवसाय: व्यवसाय काय के लिए स्थिति समय में ही
रहेगी| मार्केटिंग
संबंधी कामों को समझने और संपर्क सूत्र में समय बताएं| ऑफिस में
अधिकारियों के साथ बातचीत करते समय अपनी मानसिक स्थिति को नियंत्रण रखें|
लव: के प्रेम संबंधों तथा मनोरंजन आदि नहीं
करना है| अचानक
ही किसी पुराने मित्र से फोन द्वारा बातचीत होगी| घर पर खुशियां आएगी|अपनी
दिनचर्या व्यवस्थित ही रखें तथा लापरवाही बिल्कुल ना करें| वरना मौसम का
प्रभाव पड़ सकता है|
भाग्यशाली
रंग पीला भाग्यशाली अंक 2
मर्जी के अनुसार काम पूरा कर सकते हैं| खर्चों में
बढ़ोतरी हो सकती है लेकिन फिलहाल पैसों की चिंता ना करें क्योंकि खर्च जरूरत की
चीजों पर ही होने का योग बन रहा है|
जो काम अधूरे थे वह आज पूरे होते नजर आएंगे| आप के कारण
परिवार में खुशियां भरा वातावरण बना रहेगा|
कैरियर:
कैरियर से संबंधित नए अवसर प्राप्त हो सकते हैं पुराने काम पर ध्यान लगाए रखना
बेहतर होगा|
लव: वैवाहिक जीवन रहेगा| घर के बड़े
बुजुर्गों की बात माने|
हेल्थ: सर्दी और एलर्जी की तकलीफ रह सकती है|

5 टिप्पणियाँ
धनु राशि अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें कोई आपकी भावना और उदारता का नाजायज फायदा उठा सकता है | आज का धनु राशि || Dhanu Rashi ||
जवाब देंहटाएंधनु राशि अफवाहों पर बिल्कुल ध्यान ना दें कोई आपकी भावना और उदारता का नाजायज फायदा उठा सकता है | आज का धनु राशि || Dhanu Rashi ||
जवाब देंहटाएंhhhhhh
जवाब देंहटाएंgood
जवाब देंहटाएंooo
जवाब देंहटाएं