कन्या राशि अपनी पिछली गलतियों पर मनन करें तथा उसमें सुधार लाने की कोशिश करें । आज का कन्या राशि || Kanya Rashi ||

पॉजिटिव - अपनी पिछली गलतियों पर मनन करें तथा उसमें सुधार लाने की कोशिश करें। इससे आपको सकारात्मक परिणाम हासिल होंगे। विद्यार्थियों का अपनी शिक्षा के प्रति पूर्ण रूप से ध्यान केंद्रित रखें उन्हें कोई उपलब्धि भी हासिल करवा सकता है।

नेगेटिव - किसी पड़ोसी अथवा मित्र के साथ छोटी से बात को लेकर कलह की स्थित बन सकती है। माता-पिता तथा वरिष्ठ व्यक्तियों से किसी भी प्रकार का मतभेद या अवहेलना बिलकुल ना करें। बल्कि उनका मान सम्मान अवश्य बनाकर रखें। अधिकतर काम घर में ही रहकर निपटाने की कोशिश करें।

व्यवसाय - बिजनेस में गति लाने के लिए अनुभवी और व्यवसायिक लोगों की योग्यता और अनुभवों पर ध्यान दें। इससे आपको नयी जानकारियां मिलेगी। सरकारी सेवारत व्यक्तियों को लक्ष्य पूरा करने से प्रमोशन मिल सकता है।

लव - पारिवारिक जीवन खुशनुमा रहेगा। परन्तु किसी विपरीत लिंगी व्यक्ति के साथ मेलजोल रखते समय मर्यादा का ध्यान अवश्य रखें अन्यथा बदनामी हो सकती है।

स्वास्थ्य - तनाव और डिप्रेशन की स्थिति से बचने के लिए मेडिटेसन और योग का सहारा अवश्य लें। कुछ समय अपने उत्थान के लिए भी आवश्य लगाएं।

भाग्यशाली रंग - बादामी, भाग्यशाली अंक - 8

किसी व्यक्ति को की गई मदद के कारण आपको पछतावा महसूस हो सकता है। वह व्यक्ति आपका फायदा उठाए की कोशिश कर सकता है। अगर कोई इच्छा व्यक्ति आपके साथ संवाद बनाये रखने की कोशिश कर रहा है तो उस व्यक्ति की गलतियों को माफ करने की कोशिश करें।

करियर : अपनी कार्यक्षमता को बढ़ाने के लये अधिक प्रयत्न करने की आवश्यकता है।

लव : परिवार के लोगों के दबाव के कारण विवाह संबधित निर्णय लेने की गलती बिलकुल ना करें।

हेल्थ: घुटनों का दर्द तकलीफ दे सकता है।