पॉजिटिव - घर में व्यवस्था बनाए रखने तथा
रखरखाव संबंधी काम की अधिकता रहेगी, परंतु आप पुरे
मनोयोग और ऊर्जा से उन्हें संपन्न करने में सक्षम भी रहेंगे। किसी नजदीकी व्यक्ति
की मुसीबत में उसका सहयोग करने से आत्मिक ख़ुशी मिलेगी।
नेगेटिव - बाहरी गतिविधियों में ध्यान देने की
वजह से अपने व्यक्तिगत कार्य रुक सकते है।
अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित बनाकर रखें। युवा
वर्ग अपने भविष्य संबंधी योजनाओं को क्रियान्वित करने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति
से सलाह मशवरा अवश्य करें।
व्यवसाय - बिजनेस के नजरिये से समय ज्यादा
अनुकूल नहीं है। बेहतर हॉग की किसी भी नए कार्य को शुरू करने की वजह वर्तमान
गतिविधियों पर ही ध्यान रखें। पार्टनरशिप में एक दूसरे के प्रति पारदर्शिता बनाकर
रखें। वरना अकारण मनमुटाव की स्थिति बन सकती है।
लव - दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। जीवनसाथी
तथा परिवार के साथ लॉन्ग ड्राइव में जाना सब को ख़ुशी देगा।
स्वास्थ्य - बदलते मौसम की वजह से खांसी जुखाम
की समस्या बढ़ेगी। आयुर्वेदिक इलाज करना बेहतर रहेगा।
भाग्यशाली रंग - हरा, भाग्यशाली
अंक - 5
मानसिक और शारीरिक तकलीफों को नजरअंदाज न करें।
जिस व्यक्ति पर आपको विश्वास है, उनके साथ अपने दुःख को बटाने की कोशिश करें।
केवल अपने विचारों में खोए रहें की वजह से परिस्थिति नकारात्मक दिखाई दे सकती है, सकारात्मक
रहें।
करियर : करियर संबंधी बातें आपके मन के अनुसार
आगे बढ़ने लगेंगी।
लव : आपके द्वारा किये गए कठिन कामों की वजह से
लव लाइफ में चिंता हो सकती है।
हेल्थ : पेट संबंधी बीमारी को नजरअंदाज न करें।

5 टिप्पणियाँ
कन्या राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें । आज का कन्या राशि || Kanya Rashi ||
जवाब देंहटाएंकन्या राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें । आज का कन्या राशि || Kanya Rashi ||
जवाब देंहटाएंकन्या राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें । आज का कन्या राशि || Kanya Rashi ||
जवाब देंहटाएंकन्या राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें । आज का कन्या राशि || Kanya Rashi ||
जवाब देंहटाएंjay mata di
जवाब देंहटाएं