पॉजिटव - वित्तीय योजनाओं संबंधी कामों पर
खासतौर से ध्यान दें। इस समय फायदेमंद स्थिति बानी हुई है। पिछले कुछ समय से चल
रही भागदौड़ से राहत पाने के लिए समय प्रकृति के निकट भी व्यतीत करे।
नेगेटिव - दूसरों पर अधिक विश्वास करना और उनकी
बातों में आ जाना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा। युवा वर्ग व्यर्थ की चिंताएं छोड़ कर
अपने कैरियर संबंधी गतिविधियों पर ध्यान दें। इस समय किसी पड़सी के साथ भी कहा सुनी
होने जैसी स्थित बन सकती है।
व्यवसाय - इस वक्त वर्तमान व्यवसायिक
गतिविधियों पर ध्यान दें क्योंकि बिजनेस में नया काम या योजना कामयाब नहीं होगी।
इस समय मेहनत ज्यादा और नतीजे कम मिलाने जैसी स्थिति रहेगी। ये समय धैर्य से
बिताने का है।
लव - घर परिवार में उचित व्यवस्था तथा समानस्य
बना रहेगा। तथा सभी सदस्य सहयोगात्मक व्यवहार रखेंगे।
स्वास्थ्य - खांसी जुकाम और बुखार जैसी परेशानी
रहेगी। लापरवाही ना करें और उचित इलाज लें।
भाग्यशाली रंग - केसरिया, भाग्यशाली
अंक - 3
.किसी विषय को
लेकर मन में दुविधा बढ़ती हुई नजर आएगी, लेकिन वक्त के
साथ ये दुविधा कम हो सकती है। आज हर समस्या का समाधान ढूंढने की जिद बिलकुल न
करें। किसी भी काम का चुनाव करते समय थोड़ा लचीलापन दिखने की कोशिश करें। आसपास के
लोगों की राय जानकार निर्णय लें।
करियर : नवकरी से संबंधित नए अवसर मर्जी के
अनुसार मिल सकते है।
लव : विवाह से संबंधित बातों पर विशेष ध्यान
देने की वजह से सही निर्णय ले पाना संभव होगा।
हेल्थ : पैर दर्द और शारीरिक कमजोरी महसूस हो सकती
है।

4 टिप्पणियाँ
कन्या राशि वित्तीय योजनाओं संबंधी कामों पर खासतौर से ध्यान दें। इस समय फायदेमंद स्थिति बानी हुई है। आज का कन्या राशि || Kanya Rashi ||
जवाब देंहटाएंकन्या राशि वित्तीय योजनाओं संबंधी कामों पर खासतौर से ध्यान दें। इस समय फायदेमंद स्थिति बानी हुई है। आज का कन्या राशि || Kanya Rashi ||
जवाब देंहटाएंhhii
जवाब देंहटाएंhh
जवाब देंहटाएं