पॉजिटिव - परिवार के बुजुर्गों की सेवा करना और
उनके मार्गदर्शन को जीवन में अपनाने से आपका भाग्योदय हो सकता है। मिडिया और
संपर्क सूत्रों से संबंधित गतिविधियों में ध्यान दें। निश्चित ही आपको विशेष
उपलब्धि मिलने वाली है।
नेगेटिव - दूसरों पर अधिक विश्वास करना आपके
लिए नुकसानदायक रह सकता है। बेहतर है की भविष्य संबंधी कोई भी योजना बनाते समय
अपने निर्णय को ही प्राथिमिकता दें। किसी दोस्त या रिश्तेदार का अपने वाडे से मुकर
जाना आपको परेशां करेगा।
व्यवसाय - कार्य क्षेत्र में आपका मैनेजमेंट
तथा तथा कर्मचारियों के साथ उचित तालमेल काम की गति को अधिक बढ़ाएगा। सबके बिच आप
की छवि और प्रतिष्ठा भी बढ़ेगी। जीवन को सकारात्मक नजरिये से समझने का प्रयास
कामयाब होगा।
लव - किसी बाहरी व्यक्ति के हस्तक्षेप से घर
में कुछ नकारात्मक वातावरण बन सकता है। बेहतर होगा की आपस में समस्याओं को सुलझाने
का प्रयास करें।
स्वास्थ्य - महिला वर्ग अपने स्वास्थ्य के
प्रति विशेष रूप से सजग रहें। किसी प्रकार के इंफेक्शन होने की आशंका है।
भाग्यशाली रंग - केसरिया, भाग्यशाली
अंक - 3
जिन बातों की वजह से आपको भावनात्मक तकलीफ हो
रही थी, उन बातों में सकारात्मक बदलाव नजर आएगा। मानसिक स्थिति और इच्छा
शक्ति प्रबल बनेगी, जिससे अपेक्षित बातों को वास्तविकता रूप दे पाना संभव होगा। गुस्से
और अहंकार को काबू में रखें।
करियर : पुराने कामों को पूरा करने की कोशिश
करें, ताकि नए काम की शुरआत आप नयी ऊर्जा के साथ कर पाएंगे।
लव : पार्टनर को आपके सहयोग की जरुरत पड़ सकती
है, उनका साथ देने की कोशिश करें, उनकी मर्जी के
खिलाफ सलाह देने से विवाद हो सकता है।
हेल्थ : पेट की जलन और एसिडिटी होगी।

2 टिप्पणियाँ
कन्या राशि परिवार के बुजुर्गों की सेवा करना और उनके मार्गदर्शन को जीवन में अपनाने से आपका भाग्योदय हो सकता है। आज का कन्या राशि || kanya rashi..
जवाब देंहटाएंhii
जवाब देंहटाएं