पॉजिटिव - कोई सरकारी मामला रुका हुआ है तो प्रभावशाली इंसान की मदद
से पूरा हो सकता है। दिन सकारात्मक तरीके से बिताएं। सफलता देने वाला दिन रहेगा।
रुके हुए फिर शुरू होंगे।
नेगेटिव - भावनाओं में बहकर आप अपना नुक्सान कर सकते है। इसलिए कोई
भी निर्णय प्रैक्टिकल हो कर लें। किसी से ज्यादा उम्मीदों ना रखें बल्कि अपनी
कार्य क्षमता व योग्यता पर ही विश्वास रखें। व्यर्थ की गतिविधियों में भी अपना समय
नष्ट ना करें।
व्यवसाय बिजनेस में कर्मचारियों के मामले में गुस्से की बजाय सूझबूझ
से काम लेना जरूर है। क्रोध में परिस्थितियां और ज्यादा नकारात्मक हो सकती है।
किसी भी बाहरी व्यक्ति से बातचीत करते वक्त बहुत धैर्य और संयम रखने की जरुरत है।
नौकरीपेशा लोगों को काम के सिलसिले में यात्रा करनी पड़ सकती है।
लव - पति-पत्नी के बिच किसी बात को लेकर खट्टी मीठी नोकझोंक रहेगी।
घर के किसी सदस्य के विवाह को लेकर जोर शोर से तैयारियां रहेगी।
स्वास्थ्य - अपने ऊपर अत्यधिक कार्यभार ना लें। बल्कि दूसरों के साथ
काम बटाने से आप तनाव मुक्त महसूस करेंगे।
भाग्यशाली रंग - ऑरेंज, भाग्यशाली अंक -
7
खुद को सकारात्मक बनाये रखने के साथ-साथ आपको आध्यात्मिक स्तर पर
विकास करने के लिए प्रयत्न करने की आवश्यकता है। केवल पुरानी घटनाओं को बार-बार
याद करने से व्यक्तित्व में बदलाव नहीं आ पा रहा है।
करियर : एग्रीकल्चर क्षेत्र में काम करने की इच्छा रखने वालों को
मनचाहा अवसर जल्दी मिलेगा।
लव : लव लाइफ और विवाह संबंधी बाधाएं दूर होती हुई नजर आएँगी।
हेल्थ : शारीरिक कमजोरी और नींद संबंधी बेचैनी महसूस
हो सकती है।

2 टिप्पणियाँ
कन्या राशि हर काम कार्य को करने का बेहतरीन नजरिया मिलेगा । आर्थिक स्थिति में सुधार होगा । आज का कन्या राशि || Kanya Rashi ||
जवाब देंहटाएंबहुत बहुत धन्यवाद जय माता दी
जवाब देंहटाएं