कन्या राशि तनाव भरी दिनचर्या से राहत पाने के लिए कुछ समय खुद के लिए भी जरूर निकाले ।। आज का कन्या राशि ।।  Kanya Rashi ||

पॉजिटिव - आज अधिक कार्य नियत समय तथा योजना के अनुरूप निपटते जायेंगे।  तथा रोजमर्रा की भागदौड़ से कुछ राहत मिलेगी। अगर कोई सरकारी काम रुका हुआ है, तो आज उसके हल होने की उचित संभावना है। सामाजिक गतिविधियों में भी आपका योगदान रहेगा।

नेगेटिव - अगर प्रॉपर्टी अथवा वहां के खरीद-फरोख्त संबंधी कोई कार्य करने जा रहे है, तो आज उसे स्थगित ही रखें। इस समय कोई नुकसान की संभावना है। विद्यार्थियों को अपनी पढ़ाई पर और अधिक मेहनत करने की जरुरत है। आप किसी को भी पैसा उधार ना दें।

व्यवसाय - बिजनेस की योजना और काम सीक्रिट रखें। किसी से शेयर न करें। कोई कर्मचारी ही आपकी गतिविधियों का नाजायज फायदा उठा सकता है। घर के बड़े लोगों की राय आपके लिए फायदेमंद रहेगी।

लव - अपने व्यस्ततम समय में से कुछ समय परिवार व जीवन साथी के साथ व्यक्ति  करें। विवाहेत्तर प्रेम संबंध घर की व्यवस्था को ख़राब कर सकते है।

स्वास्थ्य - कमजोरी की वजह से टांगों में दर्द व थकन की परेशानी रहेगी। उचित आहार लें। तथा व्यायाम पर भी ध्यान दें।

भाग्यशाली रंग - हरा, भाग्यशाली अंक - 6


कुछ जरुरी  कामों में आगे बढ़ने की कोशिश सोच समझकर करें। परिस्थिति का ठीक से अवलोकन न करते हुए निर्णय लेना आपके लिए नुकसान का कारण बन सकता है। दिल और दिमाग में संतुलन बनाये रखकर परिस्थिति को जैसे ही वैसे ही देखने की कोशिश करें।


करियर : उच्च शिक्षा से संबंधी अवसर प्राप्त हो सकता है, लेकिन नौकरी या उच्च शिक्षा दोनों में से किसी एक का ही चुनाव करना ठीक रहेगा।

लव : पार्टनर अपने मतभेदों को स्पष्ट रूप से एक-दूसरे के सामने रखा पाएंगे, जिसके कारण परिस्थिति सुलझती हुई नजर आएगी।

हेल्थ : त्वचा संबंधी तकलीफ उत्पन्न हो सकती है, जिसे ठीक होने के लिए वक्त लगेगा।