पॉजिटिव - किसी खास विषय पर जानकारी हासिल करने में आज दिन व्यतीत
करेंगे। आध्यात्मिक गतिविधियों में भी रूचि बढ़ेगी। इस वक्त आपके व्यक्तित्त्व के
उत्थान संबंधी कुछ नए मार्ग प्रशस्त होने जा रहे है।
नेगेटिव - कोई खास वास्तु की चोरी होने या खोने की आशंका है इसलिए
अपनी वस्तुओं को स्वयं ही बहुत अधिक संभाल कर रखें। दूसरों के प्रभाव में आकर आप
कोई गलत निर्णय ले सकते है। बेहतर होगा की अपनी योजनाओं को ही प्राथमिकता दें।
व्यवसाय - कार्यक्षेत्र पर अपने स्टाफ और सहयोगियों की सलाह पर जरूर
ध्यान दें। जिससे आपको बेहतरीन मार्गदर्शन मिलेगा। फायदेमंद अनुबंध होने के योग
है। अपनी कार्यप्रणाली की गोपनीयता बनाकर रखना भी जरुरी है।
लव - वैवाहिक जीवन में भावनात्मक संबंध मजबूत होंगे। तथा प्रेम
संबंधों में भी प्रगाढ़ता आएगी।
स्वास्थ्य - शारीरिक थकान की वजह से कमजोरी महसूस होगी। जिसकी वजह से
आप पर आलस और सुस्ती हावी हो सकती है।
भाग्यशाली रंग - हरा, भाग्यशाली अंक -
8
फिलहाल सबसे अधिक ध्यान सेहत पर रखने की आवश्यकता है। पैसों से
संबंधित काम वक्त के अनुसार होने लगेंगे, लेकिन सेहत में
आ रहे बदलाव को ठीक करने में वक्त लग सकता है। इस कारण मानसिक और शरीरिक तकलीफों
का समाना करना पड़ सकता है।
करियर : काम के प्रति गंभीरता और फोकस बढ़ने की वजह से गलतियां को डोर
कर पाना संभव होगा।
लव : विवाह संबंधित चर्चा परिवार के लोगों के साथ खुलकर करने की
आवश्यकता है।
हेल्थ : बदन दर्द महसूस हो सकती है।

1 टिप्पणियाँ
कर्क राशि अपनी पिछली गलतियों पर मनन करें तथा उसमें सुधार लाने की कोशिश करें । आज का कर्क राशि || Kark Rashi ||
जवाब देंहटाएं