कर्क राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें । आज का कर्क राशि || Kark Rashi ||

पॉजिटिव - घर में रिश्तेदारों का आगमन होगा। और काफी समय बाद में मिलाप होने से खुशनुमा वातावरण रहेगा। आपसी विचारों का आदान प्रदान कई समस्याओं को भी सुलझाएगा। विद्यार्थियों तथा युवाओं को अपने कैरियर से संबंधित कोई खुशखबरी मिल सकती है।


नेगेटिव - दूसरों के मामलों में हस्तक्षेप करने की बजाए अपने कार्य से मतलब रखना बेहतर है। आपकी इगो व गुस्से की वजह से माहौल थोड़ा अस्त-व्यस्त हो सकता है। अपने ऊपर ज्यादा जिम्मेदारियां ना ले।


व्यवसाय - व्यवसाय संबंधित गतिविधियों में फ़ोन द्वारा अथवा किसी मीटिंग में महत्वपूर्ण विषय पर सकारात्मक चर्चा हो सकती है, जोकि फायदेमंद साबित होगी। नौकरी पेशा लोगों का ऑफिस में गेट टुगेदर संबंधी प्रोग्राम बनेगा।

लव - जीवन साथी के साथ संबंध मधुर रहेंगे। विवाह योग्य लोगों के लिए उचित रिश्ता आएगा।


स्वास्थ्य - घुटनों व जोड़ों की समस्या बढ़ेगी। स्त्री वर्ग अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें।


भाग्यशाली रंग - बादामी, भाग्यशाली अंक - 2

जीवन को जैसा है वैसा ही अपनाने की कोशिश करें। कुछ चुनिंदा लोगों के साथ ही जुड़े रह पाना संभव होगा, लेकिन इन्हीं लोगों की वजह से जीवन में सकारात्मकता बानी रहेगी। ये लोग महत्वपूर्ण बातों में आपका साथ भले ही न दे पाएं, लेकिन इन्हीं लोगों के जरिए कुछ न कुछ फयदा हो सकता है।


करियर : विदेश संबंधित काम का विस्तार करने की कोशिश करें।

लव : खुद की शारीरिक और मानसिक अवस्था को ठीक करने पर जोड़ देना होगा। प्रेम संबंधों की वजह से आ रहे तनाव को दूर करने की कोशिश करें।


हेल्थ : पुरानी बीमारी को ठीक करने के लिए खानपान में

 बदलाव करें।