पॉजिटिव: संतान संबंधी किसी विशेष कार्य के
संपन्न होने से राहत मिलेगी। पारिवारिक सदस्य के विवाह संबंधी अच्छा प्रस्ताव भी आ
सकता है। व्यक्तिगत कार्य के प्रति पूरा ध्यान दें इस समय सफलता मिलने के पूरे
योग्य हैं।
नेगेटिव: रुपए पैसे के मामले में किसी प्रकार
भी आंख मूंदकर विश्वास ना करें। साथ ही फिजूलखर्ची पर भी कटौती करें। विद्यार्थी
तथा युवा वर्ग को अपने करियर संबंधित गतिविधियों पर और अधिक ध्यान देने की जरूरत
है।
व्यवसाय: व्यापार में विस्तार संबंधी योजना पर
गंभीरता से काम करें। इस समय ग्रह स्थिति अनुकूल है। मार्केटिंग तथा जनसंपर्क का
दायरा और अधिक विस्तृत करने की जरूरत है। ऑफिस के कार्य घर पर भी करना पढ़ सकते
हैं।
लव: पति पत्नी के बीच लड़ाई गलतफहमी तथा मतभेद
दूर होंगे। तथा पारिवारिक माहौल सुखद हो जाएगा।
स्वास्थ्य: यात्रा के दौरान अपने खानपान तथा
दिन आचार्य को व्यवस्थित रखें। तथा समय पर दवाइयां लेते रहें।
भाग्यशाली रंग: नीला
भाग्यशाली अंक: 7
समस्याओं का समाधान मिल सकता है। जीवन शैली में
सकारात्मक बदलाव आ सकता है। आपकी एकाग्रता बढ़ने लगेगी। जीवन शैली में किया गया
सुधार आपको मानसिक, शारीरिक और आध्यात्मिक स्तर पर बेहतर बनाएगा।
करियर: नए काम की जिम्मेदारी निभाते समय अभ्यास
मिल सकता है, तनाव से बचें।
लव: मनचाहे व्यक्ति से प्रपोजल प्राप्त हो सकता
है, लेकिन इससे स्वीकार करने में आप विचार जरूर करें।
हेल्थ: बच्चों की सेहत की तरफ ध्यान देने की
आवश्यकता है।

4 टिप्पणियाँ
कर्क राशि पड़ोसियों के साथ किसी बात पर वाद विवाद भी खड़ा हो सकता है । बेहतर होगा कि दूसरों के मामलों में हाथ से भी ना करें । आज का कर्क राशि || Kark Rashi ||
जवाब देंहटाएंकर्क राशि पड़ोसियों के साथ किसी बात पर वाद विवाद भी खड़ा हो सकता है । बेहतर होगा कि दूसरों के मामलों में हाथ से भी ना करें । आज का कर्क राशि || Kark Rashi ||
जवाब देंहटाएंhii
जवाब देंहटाएंgood
जवाब देंहटाएं