पॉजिटिव - घर में कोई धार्मिक आयोजन संबंधी योजना बनेगी तथा किसी
पारिवारिक अविवाहित सदस्य के लिए अच्छा रिश्ता भी आ सकता है। कुछ समय से आप अपने
जिस कार्य को लेकर अधिक मेहनत कर रहे थे, आज उससे संबंधित
अप्रत्याशित लाभ प्राप्त होने वाले है।
नेगेटिव - किसी मित्र आदि से मनमुटाव की स्थिति बनने पर शांतिपूर्ण
तरीके से व्यवहार करना ज्यादा उचित रहेगा। अचानक ही कोई ऐसा खर्चा सामने आ जायेगा
जिसकी वजह से आर्थिक स्थिति भी थोड़ी बिगड़ सकती है। बेहतर होगा की व्यर्थ की
आवाजाही स्थगित ही रखें।
व्यवसाय - व्यवसायिक ऑर्डर समय पर पूरा करने की कोशिश करें। नुक्सान
हो सकता है। पब्लिक डीलिंग और मीडिया संबंधित कामों में ज्यादा समय बिताएं, आज
इनसे संबंधित कामों में अच्छा मुनाफा होने हो सकता है।
लव - घर के सभी सदस्यों का आपस में सहयोगात्मक तथा सामंजस्य पूर्ण
व्यवहार रहेगा। लव पार्टनर के साथ घूमने का मौका मिलेगा।
स्वास्थ्य - वर्तमान नकारात्मक परिस्थितियों में अपना बचाव रखना अति
आवश्यक है। चेस्ट इंफेक्शन हो सकता है।
भाग्यशाली रंग - हरा, भाग्यशाली अंक- 6
आपको अपनी इच्छा शक्ति प्रबल बनानी होगी। छोटे-मोठे प्रलोभन की वजह से
आप आने मार्ग से भटक सकते है। गलती का तुरंत एहसास होने के बाद उसे सुधारने की
कोशिश करें।
करियर : काम संबंधित डेडलाइन को ध्यान में रखकर गंभीरता के साथ काम
करें।
लव : आप पार्टनर की गलतियों को देख रहे है, उनके
व्यक्तित्व के सकारात्मक गुणों को भी देखने की कोशिश करें।
हेल्थ : पैर दर्द की तकलीफ को डोर करने के लिए योग्य
उपचार लेना
आवश्यक है।

1 टिप्पणियाँ
कर्क राशि हर काम कार्य को करने का बेहतरीन नजरिया मिलेगा । आर्थिक स्थिति में सुधार होगा । आज का कर्क राशि || Kark Rashi ||
जवाब देंहटाएं