कर्क राशि तनाव भरी दिनचर्या से राहत पाने के लिए कुछ समय खुद के लिए भी जरूर निकाले ।। आज का कर्क राशि ।।  Kark Rashi ||

पॉजिटिव - घर में नवीकरण व साज सज्जा संबंधी कार्यों में व्यस्तता रहेंगे। तथा किसी खास कार्य किए प्रति भी समय व्यतीत हुआ। व्यक्तिगत कार्यों में सफलता मिलाने से मानसिक शांति अनुभव होगी। कठिन कार्य आप अपने दृढ़ निश्चित से पूरा करने की क्षमता रखेंगे।

नेगेटिव - कभी कभी दिक्क्तें आने पर आप अपना आत्मविश्वास खो देते है आज भी ग्रह स्थिति कुछ ऐसी ही बनी हुई है। इसलिए स्वयं पर भरोसा रखें। विद्यार्थियों को व्यर्थ की गतिविधियों की बजाय अपनी पढ़ाई पर ध्यान देने की जरुरत है।

व्यवसाय - बिजनेस में किसी प्रभावशाली इंसान की मदद से फायदेमंद आर्डर मिलेंगे। जोकि आर्थिक नजरिये से फायदेमंद रहेंगे। आप की छवि और प्रतिष्ठा भी पड़ेगी। परन्तु स्टाफ की गतिविधियों को नजरअंदाज ना करें, कोई नुक्सान की भी आशंका है।

लव - पति-पत्नी के संबंधों में मधुरता रहेगी। प्रेम संबंधों में स्थिरता बनाकर रखें, क्योंकि कुछ अलगाव जैसी स्थिति उत्पन्न हो सकती है।

स्वास्थ्य - थोड़ी बहुत खासी जुकाम जैसी परेशानी महसूस होगी। जरा सी सावधानी से बचाव संभव है।

भाग्यशाली रंग - सफेद, भाग्यशाली अंक - 5


पैसों से संबंधित समस्या तकलीफ दे सकती है। वक्त पर पेमेंट प्राप्त न होने के कारण कुछ बातें अटकी हुई नजर आएगी, लेकिन बड़ी मात्रा में पैसा भविष्य में मिल सकता है। इसलिए उदास न होते हुए हालत का सामना करें। अगले कुछ दिनों में तकलीफें दूर हो सकती है।


करियर : करियर संबंधी किसी एक बात को निश्चित करके उससे संबंधित काम करते रहने की आवश्यकता है। बार-बार फोकस हटाने के कारण काम से संबंधित गंभीरता कम हो सकती है।


लव : अपेक्षा के अनुसार लोगों का सहयोग न मिलने से आपका निर्णय बदल सकता है।

हेल्थ: एसिडिटी और शरीर की गर्मी तकलीफदायक साबित

 होगी।