कुम्भ राशि ग्रह स्थिति अनुकूल बानी हुई है। कुछ समय से जो कार्य रुके हुए है उन में गति आएगी। आज का कुम्भ राशि || Kumbh Rashi ||

कुंभ राशि: किसी विवाह समारोह में जाने का अवसर मिलेगा तथा निकट संबंधियों के साथ में मुलाकात खुशी देगी। सामाजिक तथा धार्मिक संस्थाओं में आपका योगदान और निष्ठा की वजह से आप के मान सम्मान वयस की वृद्धि होगी। आपके व्यक्तिगत काम सुचारू रूप से चलते रहेंगे।



नेगेटिव: बेहतर होगा कि अपने तय काम से मतलब रख कर बात दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना करें, इसी वजह से आप भी व्यर्थ में मुश्किल में पड़ जाएंगे। मन में कुछ नकारात्मक विचार भी उत्पन्न हो सकते हैं। कुछ समय मेडिटेशन में समय व्यतीत करना उचित रहेगा।



व्यवसाय: बिजनेस में आंतरिक व्यवस्था पर नियंत्रण रखना जरूरी है। इससे कर्मचारियों की कार्यक्षमता बनी रहेगी। आमदनी के सोर्स बढ़ेंगे।मशीनरी और मोटर पार्ट्स संबंधित कामों में विशेष सफलता हासिल होगी।



लव: पति पत्नी अपनी समस्याओं पर हावी ना होने दें। परिस्थितियों को संभालने में समझदारी से काम लेने की आवश्यकता है।


स्वास्थ्य: घर में अधिकतर लोगों को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानी रह सकती है। इस समय व्यवस्थित दिन आचार्य और संयमित खानपान को रखना अति आवश्यक है।



भाग्यशाली रंग: आसमानी


भाग्यशाली अंक: 3





पुरानी गलतियों से सीखने की जरूरत है। खुद के विचार और विश्वास में संतुलन रखकर काम करने की जरूरत होगी। ओवरकॉन्फिडेंस में आकर जोखिम लेने से बचें।



करियर: जॉब, बिजनेस, दोस्त या परिवार हर जगह आपको अपनी संगति में सुधार करने की जरूरत है। वरना कैरियर संबंधित बातों से आपका ध्यान भटक सकता है।



लव: रिलेशनशिप संबंधित स्थिरता प्राप्त होने में वक्त लगेगा।



हेल्थ: पैर दर्द और कमजोरी महसूस हो सकती है