पॉजिटिव: परिवार के साथ मनोरंजन और शॉपिंग जैसी
गतिविधियों में खुशनुमा समय व्यतीत होगा। आपके द्वारा लिया गया कोई महत्वपूर्ण
फैसला तारीफ काबिल रहेगा। कहीं से कोई उपहार भी मिल सकता है।
नेगेटिव: आर्थिक परिपेक्ष में कुछ खास
सकारात्मक परिणाम नहीं मिलेंगे। जिसकी वजह से कुछ चिड़चिड़ापन और उदासी जैसी
फीलिंग रहेगी। संबंधियों से किसी तरह की भी सहयोग की उम्मीद ना करें, अपनी
कार्यक्षमता पर ही विश्वास रखें।
व्यवसाय: व्यापार एडवांस टेक्नोलॉजी संबंधी
योजनाओं की जानकारी मिलेगी। नई मशीनरी अथवा नई तकनीकी आदि का प्रयोग करने में
सफलता मिलेगी। इस समय कोई नई उपलब्धि भी हासिल हो सकती है।
लव: पति पत्नी आपसी सामंजस द्वारा किसी समस्या
का हल निकालने में सक्षम रहेंगे। प्रेम संबंधों में उजागर होने का खतरा बना रहा है
इसलिए सावधान रहें।
स्वास्थ्य: पेट खराब होने की वजह से असहज महसूस
करेंगे। जिसका कारण आपका असंतुलित खान-पान ही होगा।
भाग्यशाली रंग: नीला
भाग्यशाली अंक: 3
केवल अपने टारगेट पर फोकस बनाए रखें, आपको
अपनी क्षमताओं का अंदाजा लगाना होगा। खुद की कार्यक्षमता बढ़ती देख कर आपका
विश्वास बढ़ सकता है। इस कारण लोगों पर बनी हुई निर्भरता कम होने लगेगी। आपके जीवन
को बेहतर बनाने का जज्बा बढ़ता हुआ नजर आएगा।
करियर: काम की जगह लोगों का साथ आपको आसानी से
प्राप्त होगा। कठिन कार्य को पूरा करने के लिए हर एक व्यक्ति आपका सहयोग देगा।
लव: पार्टनर से स्पष्ट रूप से किसी भी बात की
चर्चा ना करें चिंता बढ़ सकती है।
हेल्थ: बदन दर्द की तकलीफ अधिक रहेगी।

3 टिप्पणियाँ
कुम्भ राशि पड़ोसियों के साथ किसी बात पर वाद विवाद भी खड़ा हो सकता है । बेहतर होगा कि दूसरों के मामलों में हाथ से भी ना करें । आज का कुम्भ राशि || Kumbh Rashi ||
जवाब देंहटाएंकुम्भ राशि पड़ोसियों के साथ किसी बात पर वाद विवाद भी खड़ा हो सकता है । बेहतर होगा कि दूसरों के मामलों में हाथ से भी ना करें । आज का कुम्भ राशि || Kumbh Rashi ||
जवाब देंहटाएंgood
जवाब देंहटाएं