कुम्भ राशि किसी की गलत सलाह पर अमल करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा । आज का कुम्भ राशि || kumbh rashi..
पॉजिटिव: इस समय ग्रह गोचर अनुकूल बना हुआ है।
इस बेहतरीन समय का सदुपयोग करें घर के किसी विवाह योग सदस्य के लिए उत्तम रिश्ता
आने की संभावना है पुलिस टॉप विद्यार्थी वर्ग अपने पढ़ाई के प्रति पूरी तरह एकाग्र
चित्त रहेंगे।
नेगेटिव: किसी की गलत सलाह पर अमल करना आपके
लिए नुकसानदायक रहेगा। दिल की बजाय दिमाग से निर्णय लें। नए संपर्क स्थापित करने
पहले सोच विचार अवश्य कर लें। अपनी बात तो किसी से भी शेयर ना करें।
व्यवसाय: बिजनेस संबंधित छोटी मोटी गलतियां हो
सकती है, लेकिन उससे सीख लेकर आगे बढ़ेंगे। हालांकि ज्यादातर काम बिना किसी
रूकावट पूरे हो जाएंगे। नौकरी पेशा लोगों को जरूरी काम की जिम्मेदारी मिल सकती है।
लव: घर का माहौल खुशनुमा रहे ने से आपको मानसिक
सुकून मिलेगा। प्रेम संबंधों में भी नहीं दिखे आएगी।
स्वास्थ्य: वर्तमान वातावरण और पॉल्यूशन से
अपना बचाव रखें। इसके लिए योग मेडिटेशन ध्यान आदि उचित समाधान है ।
भाग्यशाली रंग: ऑरेंज
भाग्यशाली अंक: 1
जिस विषय में आप परंपरागत हैं। उसके लिए
प्रयत्न बढ़ाने की जरूरत है । आपके द्वारा किए हुए हर एक काम में आनंद मिलने वाला
है और खुद के लिए सकारात्मक महसूस होगा। जीवन में सुख शांति बनी रहेगी।
करियर: सरकारी काम या टेंडर संबंधी काम आगे
बढ़ाने के लिए दिन महत्वपूर्ण होगा। अनारक्षित स्रोत से जानकारी और मदद मिलती
रहेगी।
लव: पार्टनर रिलेशनशिप में प्रेम बनाए रखने की
कोशिश करेगा।
हेल्थ: धूल की एलर्जी से बचने की आवश्यकता
होगी।

3 टिप्पणियाँ
कुम्भ राशि किसी की गलत सलाह पर अमल करना आपके लिए नुकसानदायक रहेगा । आज का कुम्भ राशि || kumbh rashi..
जवाब देंहटाएंkumbh
जवाब देंहटाएंHII
जवाब देंहटाएं