पॉजिटिव: घर की सुख सुविधाओं समाधि खरीददारी
में परिवार के साथ समय व्यतीत होगा। अध्यात्म से जुड़े कार्य में विशेष रूचि हो
रहेगी। अगर पैतृक संबंधी कोई मामला रुका हुआ है तो उसे किसी की मध्यस्थता से हल
करने का उचित समय है।
नेगेटिव: मित्रों के साथ संबंध ना बिगाड़ने दें
। आपकी कोई गुप्त बात भी सार्वजनिक होने की आशंका है, मानसिक
सुकून पाने के लिए धार्मिक स्थल में कुछ समय अवश्य व्यतीत करें। विद्यार्थी वर्ग
अपने पढ़ाई के प्रति बिल्कुल भी लापरवाही ना बरतें।
व्यवसाय: कार्यक्षेत्र में जल्दबाजी की बजाय
गंभीरता और सावधानी से काम करने की जरूरत है। हालांकि जल्दी ही लाभदायक स्थितियां
बन रही है। धैर्य और संयम रखें। रियल स्टेट से जुड़े लोगों की फायदेमंद डील हो
सकती है।
लव: पति पत्नी के बीच घर की व्यवस्था को लेकर
कुछ मनमुटाव रहेगा। परंतु उसमें ही बैठकर समझाने से समाधान भी अवश्य ही मिलेगा।
बड़े बुजुर्ग का स्नेह आशीर्वाद भी घर पर बना रहेगा।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु अपने
खान-पान देना चाहिए और बयान से संबंधित किसी भी प्रकार की लापरवाही ना बरतें।
भाग्यशाली रंग: जामुनी
भाग्यशाली अंक: 3
अटके पेमेंट की प्राप्ति की वजह चेतना कम होने
लगेंगे, फिर भी आर्थिक आवाज को बढ़ाने के लिए और प्रयत्न करने की आवश्यकता
होगी। पैसों से संबंधित तकलीफ महसूस नहीं होगी, लेकिन भविष्य
में आप के खर्चे बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं, इसलिए अभी से ही
तैयार रहना आपके लिए जरूरी है।
करियर: उच्च शिक्षा की इच्छा हो तो और थोड़ा
इंतजार करना होगा । उचित अवसर आपको भविष्य में ही मिलेंगे।
लव: पार्टनर से अपनी अपनी जिम्मेदारियों को ठीक
से निभाने की कोशिश करें।
हेल्थ: अधिक समय तक एक जगह बैठकर काम करने की
वजह से थकान और बदन दर्द महसूस होगा।

3 टिप्पणियाँ
कुम्भ राशि मित्रों के साथ संबंध ना बिगाड़ने दें । आपकी कोई गुप्त बात भी सार्वजनिक होने की आशंका है। आज का कुम्भ राशि || kumbh rashi..
जवाब देंहटाएंok
जवाब देंहटाएंok
जवाब देंहटाएं