पॉजिटिव: यह समय अपने रुके हुए कार्य को गति
देने के लिए बहुत ही अनुकूल है, इसलिए प्रयासरत रहे। किसी भी विपरीत परिस्थिति
में अचानक ही आपको किसी अनुभवी व्यक्ति की मदद मिलेगी। जिससे आप अपनी काफी
समस्याओं से राहत महसूस करेंगे।
नेगेटिव: इनकम टैक्स, लोन
आदि से संबंधित कोई झंझट खड़ा हो सकता है। इन कार्यों को तुरंत ही सुलझाने का
प्रयास करें। संतान की गतिविधियों और संगति पर भी नजर रखना जरूरी है। विद्यार्थी
अपनी पढ़ाई के प्रति लापरवाही ना बरतें।
व्यवसाय: इस वक्त बिजनेस में परिस्थितियां पूरी
तरह आपके पक्ष में रहेगी। इसका सदुपयोग करें । कारोबारी हालात में सुधार होगा।
ध्यान रखें कि नौकरी में सहकर्मी ईर्ष्या व जलन की भावना से आप को नुकसान पहुंचा
सकते हैं।
लव: पति-पत्नी के सम्मान में मधुरता रहेगी।
प्रेम संबंधों में भी पारिवारिक स्वीकृति मिल सकती है।
स्वास्थ्य: इस समय पाचन प्रणाली कुछ कमजोर
रहेगी लीवर को आराम देने के लिए बहुत ही हल्का खानपान रखें।
भाग्यशाली रंग: आसमानी
भाग्यशाली अंक: 8
आप अपने काम में परंपरागत हो रहे हैं, केवल
आलस की वजह से पूरी क्षमता के साथ काम कर पाना संभव नहीं हो रहा है। जितना अधिक
योगदान आपके द्वारा काम को दिया जाएगा, उतनी अधिक
प्रगति आपको मिल सकती है। फिलहाल पैसों से संबंधित अवसर आसानी से मिल सकते हैं।
करियर: कंट्रक्शन और इंटीरियर कार्यक्षेत्र से
जुड़े लोगों पर काम का तनाव रहेगा, लेकिन बड़ा
प्रोजेक्ट पूरा होने की वजह से मार्केट में आपका नाम हो सकता है।
लव: परिवार के लोगों में एक मत होना फिलहाल
संभव नहीं लग रहा है, इसलिए आपको अपने निश्चय पर डटे रहने की जरूरत
है। विवाह संबंधी बातों को आगे बढ़ाने की कोशिश करें।
हेल्थ: सिर दर्द और माइग्रेन की तकलीफ हो सकती
है।

3 टिप्पणियाँ
मकर राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें। आज का मकर राशि || Makar Rashi ||
जवाब देंहटाएंमकर राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें। आज का मकर राशि || Makar Rashi ||
जवाब देंहटाएंk
जवाब देंहटाएं