मकर राशि कोर्ट केस संबंधी कोई कार्यवाही चल रही
है, फैसला आपके पक्ष में होने
की संभवना है। आज का मकर राशि || Makar Rashi ||
पॉजिटिव: नजदीकी संबंधियों के साथ चल रहे
गिले-शिकवे भी दूर होंगे। विद्यार्थियों को अपनी नौकरी से संबंधित किसी इंटरव्यू
आदि में सफलता मिलने के योग बन रहे हैं । परिवार से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण फैसले
लेने पड़ सकते हैं, जो कि सकारात्मक परिणाम देंगे।
नेगेटिव: किसी की जिम्मेदारी अपने ऊपर लेना
आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकता है। इसलिए अपनी क्षमता के अनुसार ही मदद करें।
किसी प्रिय मित्र से संबंधित अप्रिय सूचना मिलने से मन व्यथित रहेगा।
व्यवसाय: कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक तरीके से
काम बनते जाएंगे। कर्मचारियों और स्टाफ का भी पूरा सहयोग रहेगा। नया काम शुरू करने
के लिए अनुकूल समय है। रुपए पैसे के मामले में किसी पर भी ज्यादा भरोसा ना करें।
लव: वैवाहिक जीवन सुखद रहेगा। घर के बुजुर्ग की
सेवा तथा देखभाल में आपके जीवन साथी का भी पूर्ण सहयोग रहेगा। किसी भी प्रीत लिंग
मित्र के साथ नजदीकियां बढ़ेंगे।
स्वास्थ्य: किसी भी मन मशीनरी आदि का प्रयोग
करने अथवा वाहन चलाते समय बहुत अधिक सावधानी बरतें। इस समय गिरने अथवा चोट लगने
जैसी स्थिति बन रही है।
भाग्यशाली रंग: जामुनी
भाग्यशाली अंक: 4
अपने व्यक्तिगत दायरे से बाहर निकलकर नई काम का
अनुभव करने की आवश्यकता है। केवल आप अपने विचारों में खोए रहने की वजह से आप अपनी
क्षमता का पूरा उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। जब तक आपको अनुभव प्राप्त नहीं होता, तब
तक डर को दूर कर पाना संभव नहीं होगा।
करियर: काम संबंधित कठिनाई दूर करने की
अतिरिक्त कोशिश करनी होगी।
लव: पार्टनर के द्वारा डाले गए बंधन को किस हद
तक निभाना है, इस बारे में सोच विचार जरूर करें।
हेल्थ: एसिडिटी हो सकती है।

4 टिप्पणियाँ
मकर राशि कोर्ट केस संबंधी कोई कार्यवाही चल रही है, फैसला आपके पक्ष में होने की संभवना है। आज का मकर राशि || Makar Rashi ||
जवाब देंहटाएंमकर राशि कोर्ट केस संबंधी कोई कार्यवाही चल रही है, फैसला आपके पक्ष में होने की संभवना है। आज का मकर राशि || Makar Rashi ||
जवाब देंहटाएंhii
जवाब देंहटाएंgood
जवाब देंहटाएं