पॉजिटिव :किसी निकट संबंधी की समस्या में उसका
समाधान करने में आप का विशेष योगदान रहेगा। आप की चतुराई और योग्यता की सराहना
होगी आज आपको कोई शुभ सूचना मिलने वाली है। इसमें लाभ प्राप्ति के साथ-साथ उत्साह
और ऊर्जा भी महसूस होगी।
नेगेटिव: कुछ लोग आपके लिए रुकावट तथा अवरोध भी
उत्पन्न कर सकते हैं। इसके लिए चिकनी चुपड़ी बातों में ना आए। इस समय कामकाज तथा
पारिवारिक जिम्मेदारियों के बीच तालमेल बिठाना चुनौती रहेगी।
व्यवसाय: पार्टनरशिप संबंधी बिजनेस में सामंजस
रखें। इसका असर आपके बिजनेस पर पड़ सकता है । व्यवसाय में बड़ी डीलियर आर्डर मिलने
की संभावना है। इसके लिए अपने संपर्क सूत्रों को और अधिक मजबूत करें। रिक्स
प्रवृत्ति के कार्य में रुचि ना लें।
लव: पति पत्नी के बीच घर की व्यवस्था को लेकर
कुछ वाद-विवाद रहेगा। ध्यान रखें कि घर के बातें बाहर ना निकले।
स्वास्थ्य: स्वास्थ्य में किसी भी प्रकार की
परेशानी नहीं रहेगी। परंतु फिर भी लापरवाही बरतना उचित नहीं है।
भाग्यशाली रंग: पीला
भाग्यशाली अंक: 8
अध्यात्मिक बातों को जीवनशैली का हिस्सा बनाने
की कोशिश करें। तभी आप को शांति और खुशी की प्राप्ति होगी। पिछले कई दिनों से बड़ी
रही भागा दौड़ी की वजह से बेचैनी दूर करने के लिए मेडिटेशन करें। साथ में हर एक
परिस्थिति का तुरंत जवाब प्राप्त करने की जिद नुकसान करवा सकती है।
करियर: रियल एस्टेट से जुड़े लोगों को सतर्कता
रखने की आवश्यकता है।
लव: पार्टनर की वजह से अकेलापन और बेचैनी दूर
हो सकती है।
हेल्थ: शुगर को नियंत्रण में रखने की कोशिश
करनी होगी।

4 टिप्पणियाँ
मकर राशि पड़ोसियों के साथ किसी बात पर वाद विवाद भी खड़ा हो सकता है । बेहतर होगा कि दूसरों के मामलों में हाथ से भी ना करें । आज का मकर राशि || Makar Rashi ||
जवाब देंहटाएंमकर राशि पड़ोसियों के साथ किसी बात पर वाद विवाद भी खड़ा हो सकता है । बेहतर होगा कि दूसरों के मामलों में हाथ से भी ना करें । आज का मकर राशि || Makar Rashi ||
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएंgood
जवाब देंहटाएं