मीन राशि: रोजमर्रा की बिना शायरी में कुछ बदलाव लाने के लिए बाहरी गतिविधियों में भी रुचि लेंगे इससे सामाजिक संस्थाओं में भी आपकी विशेष पहचान बनेगी। इस समय आर्थिक गतिविधियों में बहुत मुनाफा मिलने की उम्मीद है।
नेगेटिव: किसी मित्र अथवा संबंधी के व्यवहार की वजह से आपको कुछ परेशानियां आ सकती है। इस समय अपना सकारात्मक दृष्टिकोण रखें। तथा दूसरों के मामले में हस्तक्षेप ना ही करें। भूमि संबंधी किसी भी कार्य को आज स्थगित रख दें।
व्यवसाय: वेबसाइट कामों को पूरा करने और अपना काम निकालने के लिए गैर कानूनी कदम ना उठाएं। वरना परेशानी में पड़ सकते हैं। उचित समय का इंतजार करना शायद बेहतर रहेगा। ऑफिस में अपना टारगेट हासिल होने से सुकून और राहत मिलेगी।
लव: दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। किसी विपरीत लिंग व्यक्ति से मुलाकात से पुरानी खुशनुमा यादें ताजा होंगी।
स्वास्थ्य: इस समय धैर्य और संयम द्वारा अपनी दिन आचार्य को व्यवस्थित रखें। अत्यधिक तनाव और चिंता की वजह से आपका पाचन सिस्टम प्रभावित हो सकता है।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी
भाग्यशाली अंक 6
सोची हुई तरक्की मिलने के कारण नए काम की शुरुआत धीमी गति से होगी। काम के साथ मौज मस्ती का भी माहौल रहेगा।
करियर: बिजनेस से जुड़े लोगों के जब तक पूरी जानकारी ना मिले तब तक नए निवेश ना करें।
लव: पार्टनर के साथ की वजह से आपका आत्मविश्वास बढ़ता नजर आएगा।
हेल्थ: गैस की वजह से पेट में दर्द हो सकता है।

1 टिप्पणियाँ
मीन राशि ग्रह स्थिति अनुकूल बानी हुई है। कुछ समय से जो कार्य रुके हुए है उन में गति आएगी। आज का मीन राशि || Meen Rashi ||
जवाब देंहटाएं