पॉजिटिव: आज दिन की शुरुआत बहुत ही सकारात्मक
रहेगी प्रत्येक कार्य को सलीके के साथ व्यवस्थित रूप से करने से जल्दी लक्ष्य को
हासिल कर लेंगे। परिवार के साथ शॉपिंग आदि में भी समय व्यतीत होगा। युवा वर्ग अपने
कार्य के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखेंगे।
नेगेटिव: अपने व्यक्तिगत जीवन में दूसरों की
दखलअंदाजी ना होने दें और ना ही अपने योजनाओं शेयर करें। जलन की भावना से कोई आपकी
पीठ पीछे नकारात्मक अफवाह फैला सकते हैं । अपने गुस्से पर काबू रखें तथा शांति से
व्यवहार करें।
व्यवसाय: व्यावसायिक नजरिया से ग्रह स्थिति जादा
अनुकूल नहीं है। कोई भी जरुरी फैसला लेने से पहले अनुभव हुई कि सलाह और मार्गदर्शन
लेना चाहिए। सरकारी नौकरी वाले लोग अपने कामों में किसी भी तरह की लापरवाही ना
करें।
लव: पति पत्नी मैं उचित सम्मान जस रहेगा
विवाहेत्तर प्रेम संबंध बदनामी का कारण बन सकता है, इसलिए इससे दूरी
बनाकर रखें।
स्वास्थ्य: कभी-कभी बीती हुई नकारात्मक बातें
याद आने से उसका दुष्प्रभाव आपके मानसिक सुकून पर पड़ सकता है। योग और मेडिटेशन
करने से आपको इस समस्या से काफी हद तक मुक्ति मिलेगी।
भाग्यशाली रंग: केसरिया
भाग्यशाली अंक: 3
किसी महत्वपूर्ण बात को बदलने के लिए आपको
दोबारा मौका प्राप्त हो सकता है। इस बार अपने अनुभव और गलतियों को ध्यान में रखते
हुए काम करें। कम प्रयास में आपको अधिक यश मिलना संभव होगा। अर्थ परिस्थिति सुधरती
हुई नजर आएगी।
करियर: काम से संबंधित बातें जब तक अंतिम
निर्णय तक पहुंचती नहीं है, तब तक मेहनत और प्रयत्न जारी रखें।
लव: रिलेशनशिप को तोड़ने का निर्णय लेने से
पहले दोबारा सोचना होगा।
हेल्थ: त्वचा विकार या एलर्जी की तकलीफ बढ़ सकती है।

3 टिप्पणियाँ
मीन राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें। आज का मीन राशि || Meen Rashi ||
जवाब देंहटाएंमीन राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें। आज का मीन राशि || Meen Rashi ||
जवाब देंहटाएंमीन राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें। आज का मीन राशि || Meen Rashi ||
जवाब देंहटाएं