पॉजिटिव: घर की साफ-सफाई तथा निकालो में समाई
व्यतीत होगा। अपने प्रियजनों के साथ मिल बैठकर अपने अनुभव साझा करेंगे। सही समय पर
सही निर्णय लेने आपकी कई परेशानियों का हाल निकाल देगा। विद्यार्थी अपनी परीक्षा
को लेकर सजग रहेंगे।
नेगेटिव: पड़ोसियों के साथ किसी बात पर वाद
विवाद भी खड़ा हो सकता है । बेहतर होगा कि दूसरों के मामलों में हाथ से भी ना करें
। किसी घनिष्ठ मित्र से संबंधित अप्रिय समाचार मिलने से मन व्यथित रहेगा।
व्यवसाय: व्यवसाय संबंधी किसी प्रोजेक्ट को
लेकर दिक्कतें सामने आ सकती है। हालांकि आप समझदारी से उनको निपटाने में समक्ष भी
रहेंगे। इस समय व्यापार में प्रोडक्शन के साथ-साथ मार्केटिंग संबंधित कार्य में भी
ध्यान देना जरूरी है ।
लव: पति पत्नी आपसी सामंजस द्वारा उचित
व्यवस्था बनाकर रखेंगे। प्रेम संबंधों में चली आ रही गलतफहमियां दूर होगी। तथा
संबंधों में मधुरता आएंगी।
स्वास्थ्य: रिक्स प्रवृत्ति के कार्य से दूर
रहें तथा वाहन भी सावधानी पूर्वक चलाएं। चोट लगने की आशंका है।
भाग्यशाली रंग: लाल
भाग्यशाली अंक:2
पुराने अनुभवों का अवलोकन करके दुख हो सकता है,
जिस
सीख को आप अमल में लाना चाहते हैं, उसके बारे में सोच विचार करें। लोगों के साथ
किस प्रकार से रिश्ता बनाए रखना है, यह पूरी तरह से आपके नियंत्रण में है। इसलिए
गलत लोगों के साथ संगत ना बढ़ाएं, इस बात का ध्यान रखना होगा।
करियर: कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वालों की चिंता
बढ़ सकती है। अपने आप को प्रतिस्पर्धी से बेहतर बनाने की कोशिश करें।
लव: पाटनर का किसी और व्यक्ति की ओर झुकाव लेकर
चिंता बढ़ सकती है।
हेल्थ: हॉट संबंधित बातों को गंभीरता से लेने की
आवश्यकता है।

4 टिप्पणियाँ
मीन राशि पड़ोसियों के साथ किसी बात पर वाद विवाद भी खड़ा हो सकता है । बेहतर होगा कि दूसरों के मामलों में हाथ से भी ना करें । आज का मीन राशि || Meen Rashi ||
जवाब देंहटाएंमीन राशि पड़ोसियों के साथ किसी बात पर वाद विवाद भी खड़ा हो सकता है । बेहतर होगा कि दूसरों के मामलों में हाथ से भी ना करें । आज का मीन राशि || Meen Rashi ||
जवाब देंहटाएंhii
जवाब देंहटाएंhello
जवाब देंहटाएं