पॉजिटिव: किसी पॉलिसी आदि में निवेश करने के
लिए बेहतर समय है। घर में नवीन वस्तु अथवा इलेक्ट्रॉनिक आइटम आदि की खरीदारी में
समय व्यतीत होगा। हिम्मत तथा साहस के बल पर आप मुश्किल से मुश्किल काम को भी आसानी
से निपटा लेंगे।
नेगेटिव: किसी रिश्तेदारी से संबंधित कोई
अप्रिय समाचार मिलने से मन व्यवस्थित रहेगा और इसका असर आपके व्यक्तिगत जीवन पर भी
पड़ सकता है। इसलिए अपना मनोबल बनाए रखें। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग अपनी पढ़ाई और
कैरियर को लेकर ज्यादा फोकस रहे।
लव - पति-पत्नी का एक दूसरे के प्रति
सहयोगात्मक व्यवहार करके व्यवस्था को भी खुशनुमा बनाकर रखेगा। प्रेम प्रसंगों में
भी भावनात्मक नजदीकियां बढ़ेगी।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य ठीक रहेगा। परंतु काम के
साथ-साथ अपनी दिनचर्या और खानपान को भी व्यवस्थित रखना जरुरी है।
भाग्यशाली रंग - लाल, भाग्यशाली
अंक - 7 .
काम का तनाव रहेगा और अपनी काबिलियत पर शक होने
की वजह से दिक्कतें और बढ़ सकती है। खुद पर भरोसा रखें। अपनी जिम्मेदारियों को ठीक
से निभाने की कोशिश करें। काम की क़्वालिटी
पर भी ध्यान देना होगा।
करियर : अपनी योजना से पैसों की आवक आसानी से
बढ़ा पाएंगे।
लव : लव लाइफ से संबंधित बातों में तरक्की
देखने के लिए विचारों में स्पष्टता लाने की कोशिश करें।
हेल्थ : शरीर को पूरा आराम देने की आवश्यकता
होगी।

6 टिप्पणियाँ
मीन राशि किसी रिश्तेदारी से संबंधित कोई अप्रिय समाचार मिलने से मन व्यवस्थित रहेगा और इसका असर आपके व्यक्तिगत जीवन पर भी पड़ सकता है। आज का मीन राशि || Meen Rashi ||
जवाब देंहटाएंमीन राशि किसी रिश्तेदारी से संबंधित कोई अप्रिय समाचार मिलने से मन व्यवस्थित रहेगा और इसका असर आपके व्यक्तिगत जीवन पर भी पड़ सकता है। आज का मीन राशि || Meen Rashi ||
जवाब देंहटाएंhii
जवाब देंहटाएंhii
जवाब देंहटाएंhh
जवाब देंहटाएंgood
जवाब देंहटाएं