पॉजिटिव - अधिकतर काम समय पर होते जायेंगे। इसलिए इन के आरंभ में ही
अपने कार्यों की रुपरेखा बना लें। विद्यार्थी तथा युवा वर्ग अपनी पढ़ाई और कैरियर
को लेकर पूरी तरह सजग रहें। इस समय सकारात्मक परिस्थितियां बनी हुए है।
नेगेटिव - दोस्तों के साथ तथा मौज मस्ती में ज्यादा समय व्यतीत ना
करें क्योंकि इससे आपके कई महत्वपूर्ण कार्य में रुकावट आ सकती है। अपनी मानसिक व
शारीरिक ऊर्जा बनाये रखने के लिए तनाव और चिंता से दूर रहना जरुरी है। किसी
पारिवारिक सदस्य के स्वास्थ्य को लेकर भी चिंता रह सकती है।
व्यवसाय - बिजनेस में गति देने के लिए समय अनुकूल है। कार्यप्रणाली
में कुछ बदलाव संबंधी योजनाए बनेगी। तरक्की के भी अच्छे मौके मिलेंगे। नौकरीपेशा
लोग अपने काम को बहुत अधिक सावधानी पूर्वक करें, क्योंकि कोई
गलती होने की आशंका लग रही है।
लव - पति-पत्नी के संबंधों में नजदीकियां रहेंगी। दोस्तों के साथ
घूमने फिरने में भी खुशनुमा समय व्यतीत होगी।
स्वास्थ्य - रिस्क प्रवृति के कार्यों से दूर रहे तथा वाहन भी चलते
समय अत्यधिक सावधानी बरतें। तथा वाहन सावधनीपूर्वक चलाएं।
भाग्यशाली रंग - नीला, भाग्यशाली अंक -
9
वक्त का सही इस्तेमाल न करने की वजह से पछतावा महसूस हो सकता है और
अधिक वक्त जाया न करते हुए जिम्मेदारियों को निभाने की कोशिश करें। जब तक काम पूरा
नहीं होगा, तब तक तनाव महसूस होता रहेगा, लेकिन खुद पर
विश्वास रखें।
करियर : काम संबंधित जिमेदारी कोई टालने की कोशिश न करें। अपनी मेहनत की वजह से अपेक्षा के अनुसार
जिम्मेदारी प्राप्त होगी।
लव : भागादौड़ी की वजह से पार्टनर की तरफ ध्यान दे पाना संभव नहीं
होगा, जो आपको उदास बना सकता है।
हेल्थ: नींद पूरी करने की कोशिश करनी होगी। आराम
करने पर जोर देने की
आवश्यकता है।

1 टिप्पणियाँ
मेष राशि अपनी पिछली गलतियों पर मनन करें तथा उसमें सुधार लाने की कोशिश करें । आज का मेष राशि || Mesh Rashi ||
जवाब देंहटाएं