पॉजिटिव - वर्तमान समय में परिवर्तन की वजह से जीवन पर आ रहे प्रभाव
को स्वीकारे। इससे आप अपनी समस्याओं का निवारण करने में सक्षम रहेंगे। परिवार से
संबंधित किसी महत्वपूर्ण मुद्दे पर विचार विमर्श में आपकी सलाह को विशेष सहमति दी
जाएगी।
नेगेटिव - किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी
से करें। इसकी वजह से संबंध ख़राब भी हो सकते है। समय के अनुसार अपने व्यवहार में
भी बदलाव लाना जरुरी है। आज अनजान लोगों के साथ बिल्कुल भी संपर्क ना रखें।
व्यवसाय - अपने काम के प्रति और अधिक मनन तथा चिंतन करने की जरुरत
है। बिजनेस संबंधी कार्य प्रणाली में भी कुछ बदलाव लाना जरुरी है। ऑफिस में स्थान
परिवर्तन की स्थिति बन सकती है, जो की सकारात्मक रहेगी।
लव - पति-पत्नी में सामंजस्य पूर्ण व्यवहार रहेगा। व्यर्थ के प्रेम
संबंध में अपना समय बिल्कुल भी नष्ट ना करें।
स्वास्थ्य - अधीक कार्यभार की वजह से स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव
पड़ सकता है। समय समय पर उचित आराम भी लेना जरुरी है।
भाग्यशाली रंग - लाल, भाग्यशाली अंक -
9
पैसों से संबंधित योजना सफल हो सकती है। जिन कामों के बारे में चिंता
हो रही थी, उनके बारे में सोच-विचार करके हल निकलने की कोशिश करें। पुरानी अच्छी
बातों को याद करके रहत महसूस हो सकती है।
करियर: नया अवसर नयी बातों को सीखने का मौका देगा, फिलहाल
इस अवसर से आर्थिक लाभ की अपेक्षा न रखें।
लव : अपने पार्टनर की तुलना दूसरों के पार्टनर के साथ बिल्कुल न
करें। पार्टनर को अपमानित महसूस हो सकता है।
हेल्थ : गर्मी तक की तकलीफ के कारन त्वचा संबंधित विकार हो सकते है।

4 टिप्पणियाँ
मेष राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें । आज का मेष राशि || Mesh Rashi ||
जवाब देंहटाएंमेष राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें । आज का मेष राशि || Mesh Rashi ||
जवाब देंहटाएंमेष राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें । आज का मेष राशि || Mesh Rashi ||
जवाब देंहटाएंjay maa
जवाब देंहटाएं