पॉजिटिव - कोई मनोवांछित काम पूरा होने से मन
में सुकून और ख़ुशी रहेगी। उधार दिया हुआ पैसा वापस सकता है, इसके
लिए प्रयासरत रहे। ज्ञानवर्धक तथा रोचक साहित्य पढ़ने में भी समय व्यतीत होगा।
नेगेटिव - आप किसी क़ानूनी पचड़े में पद सकते है।
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करना नुकसानदायक रहेगा। कोई भी बड़ा निवेश करने से पहले
अच्छी तरह जाँच पड़ताल अवश्य करें। बेहतर होगा की इस समय कोई नया निर्णय नहीं लें।
व्यवसाय- रियर एस्टेट से जुड़े बिजनेस में
महत्वपूर्ण उपलब्धियों के योग बनेगे। पब्लिक रिलेशन आपके लिए बिजनेस संबंधी नए
स्त्रोत पैदा कर सकते है। नौकरीपेशा लोगों के प्रोमोशन के योग बन रहे है, इसलिए
अपने कार्यों को छोटी सावधानी और ईमानदारी से करें।
लव - पारिवारिक वातावरण सकारात्मक रहेगा। प्रेम
संबंधों में भी नजदीकियां बढ़ेगी। जिसकी वजह से मन प्रफुल्लित रहेगा।
स्वास्थ्य - नसों खिंचाव और दर्द की समस्या बढ़
सकती है। काम के अत्यधिक बोझ का नकारात्मक प्रभाव स्वास्थ्य पर सकता है।
भाग्यशाली रंग - गुलाबी, भाग्यशाली
अंक - 8
खुद के द्वारा की गई लापरवाही के कारण आपकी
कठिनाइयां बढ़ सकती है। कठिनाइयों को सुलझाने में आपकी अपेक्षा से अधिक वक्त लग
सकता है। जब तक बातें सुलझती नहीं है, तब तक मन पर
तनाव बना रहेगा।
करियर : आपके काम से संबंधित टिप्पणी को
नकारात्मक न समझें। अपनी बातों को सुधारने का मौका मिल सकता है।
लव : जीवन साथी के साथ संवाद ठीक से बनाए रखने
की कोशिश करें। विवादों को मिटने की कोशिश करें।
हेल्थ : सेहत संबंधी बातों में बदलाव नजर आ सकते है।
फिर भी पूरी तरह से सेहत ठीक होने में समय लग सकता
है।

3 टिप्पणियाँ
मेष राशि कोर्ट केस संबंधी कोई कार्यवाही चल रही है, फैसला आपके पक्ष में होने की संभवना है। आज का मेष राशि || Mesh Rashi ||
जवाब देंहटाएंमेष राशि कोर्ट केस संबंधी कोई कार्यवाही चल रही है, फैसला आपके पक्ष में होने की संभवना है। आज का मेष राशि || Mesh Rashi ||
जवाब देंहटाएंमेष राशि कोर्ट केस संबंधी कोई कार्यवाही चल रही है, फैसला आपके पक्ष में होने की संभवना है। आज का मेष राशि || Mesh Rashi ||
जवाब देंहटाएं