पॉजिटिव - ग्रह गोचर अनुकूल बना हुआ है। आपका कोई भी कार्य करने से पहले उसकी पूरी योजना तथा प्रारूप बनाना आपके कार्य में गलती होने से बचाएगा। संतान के कैरियर संबंधी कोई सूचना मिलने से घर में प्रसन्नता भरा वातावरण रहेगा।

 

 

 

नेगेटिव - समय के अनुसार अपने व्यवहार में भी कुछ लचीलापन लाना बहुत जरुरी है। विद्यार्थी सोशल मीडिया फालतू बातों में पढ़कर अपने कैरियर के साथ किसी भी प्रकार का समझौता ना करें। आज किसी भी प्रकार यात्रा से परहेज रखें।

 

 

 

व्यवसाय - जॉब और बिजनेस में योजनाएं बनाकर काम पुरे करें। मंदी होने के बावजूद कारोबार में फायदेमंद स्थितियां रहेगी। कुछ लोग जलन की भावना से आपके खिलाफ षड़यंत्र बना सकते है।

 

 

 

लव - प्रेम प्रसंगों में पारिवारिक स्वीकृति मिलाने से मानसिक सुकून में ख़ुशी रहेगी। पति-पत्नी के संबंधों में भी नजदीकियां रहेगी।

 

 

 

स्वास्थ्य - कुछ समय से अव्यवस्थित दिनचर्या की वजह से स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हो सकती है। संतुलित आहार के साथ-साथ व्यायाम पर भी ध्यान दें।

 

 

भाग्यशाली रंग - पीला, भाग्यशाली अंक - 

 

 

अपने काम और जिम्मेदारियों पर ध्यान बना रहेगा, फिर भी किसी कारण से काम में देरी हो सकती है। काम में होने वाली देरी आपको मानसिक रूप से और सबल बना सकती है, जिससे काम बेहतर तरीके से पूरा हो सकेगा । जिन बातों का मन में दर है, वह बातें आज सामने आ सकती है।

 

 

 

करियर : करियर संबंधित नए अवसर की वजह से नयी बातें सीखने की आवश्यकता पड़ सकती है, इन बातों को सीखने के लिए जो जरुरी स्तोत्र है, वह आपको उपलब्ध भी होंगे।

 

 

लव : लव लाइफ में भले ही कुछ बदलाव नजर न आ रहा हो, लेकिन आपका सकारात्मक नजदिया बना रहेगा।

 

 

 

हेल्थ : खानपान में बदलाव करके विटामिंस की कमी को दूर करने की कोशिश करनी होगी।