पॉजिटिव - घर के किसी वरिष्ठ सदस्य के सहयोग और मार्गदर्शन में आपका
महत्वपूर्ण कार्य संपन्न होने वाला है।
राजनितिक संपर्क आपके लिए शुभ अवसर प्रदान करेंगे। विशेष तौर पर महिलाओं की
क्षमता और प्रतिभा उनका मुकाम हासिल करने में मदद करेंगे।
नेगेटिव - पुरानी नकारात्मक बातें आपके वर्तमान को ख़राब कर सकती है।
इसलिए उन्हें अपने ऊपर हावी ना होने दें। धन के लेन-देन संबंधी कार्यों को बहुत ही
सावधानी से करें या आज स्थगित ही रखें। क्योंकि उनकी वजह से आपसी संबंध ख़राब हो
सकते है।
व्यवसाय - व्यवसायिक पेपर्स और फाइलों में किसी तरह की लापरवाही न
करें क्योंकि इक़्वायरी हो सकती है। इस समय अपने काम के प्रति और अधिक मनन व चिंतन
करने की आवश्यकता है। ऑफिस में नए प्रोजेक्ट पर कार्य करना पड़ सकता है।
लव - दांपत्य जीवन में मधुरता रहेगी। प्रेम संबंधों को मर्यादा पूर्ण
रखना अति आवश्यक है।
स्वास्थ्य- स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियां बढ़ सकती है। अपनी जाँच
अवश्य करवाएं और उचित इलाज ले।
भाग्यशाली रंग - केसरिया, भाग्यशाली अंक -
5
तय बातों पर टिके न रहने की वजह से आपको स्वभाव और काम संबंधित चिंता
सता सकती है। पैसों संबंधित चिंता भी रहेगी।
करियर: करियर संबंधी बदलाव की कोशिश करेंगे। संयम और कोशिश बनाये
रखने की जरुरत है।
लव : जिस वजह से आप में नकारात्मक बढ़ रही है, उन्हें
तुरंत सुलझाने की कोशिश करें।
हेल्थ: सेहत संबंधी बड़े बदलाव के लिए कोशिश करनी होगी। अचानक से जीवन
शैली में किया बड़ा बदलाव आपके लिए हानिकारक हो सकता है।

2 टिप्पणियाँ
mesh rashi
जवाब देंहटाएंmesh rashi
जवाब देंहटाएं