पॉजिटव - आज छुट्टी का आनंद उठाएंगे। पारिवारिक काम पूरा करने में
सभी लोग मदद करेंगे। किसी प्रिय मित्र से मुलाकात ख़ुशी व ताजगी प्रदान करेगी। घर
की जरुरत संबंधी वस्तुओं की खरीदारी में शॉपिंग भी रहेगी।
नेगेटिव - काम की अधिकता से तनाव में रहेंगे। पारिवारिक सदस्यों की
बिच काम बांटने से आपका तनाव कम होगा। दूसरों के व्यक्तिगत मामलों से खुद को दूर
ही रखें। अन्यथा हस्तक्षेप करने से आपकी ही मानहानि हो सकती है।
व्यवसाय - इस समय व्यवसायिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखना जरुरी है।
वरना आपकी कोई महत्वपूर्ण बात लीक हो सकती है। बेहतर होगा अपने काम का तरीका किसी
से शेयर ना करें।
ऑफिशियल फाइलें और दस्तावेज संभाल कर रखें।
लव - घर में शांति और सुकून भरा वातावरण रहेगा। अचानक ही किसी भी
मित्र से मुलाकात होगी तथा पुरानी यादें तजा होगी।
स्वास्थ्य - अपना आत्मविश्वास व सकारात्मक सोच बनाकर रखें इससे आपको
शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थता रहेगी।
भाग्यशाली रंग - नीला, भाग्यशाली अंक -
6
खुद की गलतियों को सुधारने पर ध्यान दें। स्वभाव में स्थिरता और अपनी
बात पर बने रहना इन दोनों गुणों को बढ़ाने को कोशिश करें।
करियर : करियर के प्रति सकारात्मक महसूस होगी। लेकिन आर्थिक प्रगति
मनचाही ना होने की वजह से थोड़ी मात्रा में चिंता महसूस हो सकती है।
लव : व्यक्तिगत प्रगति पर अधिक ध्यान देने की वजह से बेकार के प्रेम
संबंधों से दूर रहना पसंद करेंगे।
हेल्थ : शारीरिक को डिटॉक्स की आवश्यकता होगी।

3 टिप्पणियाँ
जय माता दी
जवाब देंहटाएंजय माता दी
जवाब देंहटाएंjay maa
जवाब देंहटाएं