पॉजिटिव - तनाव भरी दिनचर्या से राहत पाने के लिए कुछ समय खुद के लिए
भी जरूर निकालें। हालाँकि धार्मिक तथा आध्यात्मिक कार्यों के प्रति आप का रुझान
बढ़ेगा। तथा धार्मिक प्रवृत्ति के लोगों से मुलाकात आपके लिए संबल का कार्य करेगी।
नेगेटिव - बहुत अधिक सावधानी बरतने के बावजूद कुछ गलतियां हो सकती
है। बेहतर होगा की किसी सलाह मशवरा अवश्य करें। शेयर, सट्टा
जैसे कामों से दूर रहें। घर के बड़े बुजुर्गों की किसी बात की भी अवहेलना ना करें।
इससे घर का वातावरण ख़राब हो सकता है।
व्यवसाय - बिजनेस में उपलब्धियां हासिल होगी। उन पर पूरा ध्यान रखें, जल्दी
ही अच्छे नतीजे सामने आयेगें। नौकरीपेशा लोगो के अधिकारियों से संबंध अच्छे
रहेंगे। ट्रांसफर पाने जैसी योजना बना रहे है तो अधिकारीयों से जरूर बात करें।
लव - पति-पत्नी में आपसी सामंजस्य बना रहेगा। परन्तु कभी-कभी आपका
गुस्सा परिवार की व्यवस्था को ख़राब कर सकता है।
स्वास्थ्य - तनाव और थकान से राहत पाने के लिए मेडिटेशन करें। तथा
मनोरंजक वातावरण में भी कुछ समय अवश्य व्यतीत करें।
भाग्यशाली रंग - आसमानी, भाग्यशाली अंक -
3
किसी काम में इन्तजार करना पड़ सकता है। धैर्य रखें, इन्तजार
का फल जल्दी प्राप्त हो सकता है। काम से जुड़े दस्तावेज आगे बढ़ने में थोड़ा वक्त लग
सकता है। काम की गति धीमी होने के बाद भी हौसला बना रहेगा।
करियर : करियर संबंधी बातों को गंभीरता से लेने की जरुरत है। अपनी
योजना पर टिके रहने की कोशिश करें।
लव : पार्टनर द्वारा बोली गई बातों का अवलोकन करके ही निर्णय लेना
उचित है।
हेल्थ : गलत खान-पान का असर आपकी सेहत पर नजर आ
सकता है।

2 टिप्पणियाँ
मेष राशि तनाव भरी दिनचर्या से राहत पाने के लिए कुछ समय खुद के लिए भी जरूर निकाले ।। आज का मेष राशि ।। Mesh Rashi ||
जवाब देंहटाएंजय माता दी
जवाब देंहटाएं