मिथुन राशि जोखिम भरे कार्यों को करने से बचे। मिथुन राशि कैसा रहेगा आज का दिन।। Mithun Rashi ||

पॉजिटिव - किसी समारोह में जाने का निमंत्रण मिलेगा तथा लोगों के साथ मेल मिलाप ख़ुशी देगा। जमीन जायदाद से जुड़े मामलों पर सकारात्मक विचार-विमर्श होगा। जो कार्य पिछले दिनों से छह कर भी शुरू नहीं कर पा रहे थे, वह आज निर्विघ्नसंपन्न हो सकते है।

नेगेटिव - दिन के दूसरे पक्ष में परिस्थिति कुछ विपरीत हो सकते है । अचानक ही आयी परेशानियों से सावधान पाने में कुछ मुश्किलें आएगी। बच्चों पर अपना गुस्सा ना उतारे अन्यथा वे आपके विरोधी हो सकते है। शॉपिंग करते समय अपने वजट का ध्यान अवश्य रखें।

व्यवसाय - कार्यक्षेत्र में किसी दोस्त की मदद से महत्वपूर्ण उपलब्धि मिल सकती है। काम समय पर पुरे होते जायेंगे। वित्तीय स्थिति को मजबूत करने के लिए अच्छा समय है। निचले स्टार के कर्मचारियों के साथ संबंध ख़राब न करें। ऑफिस का माहौल भी सकारात्मक रहेगा।

लव - पारिवारिक माहौल सुकून भरा रहेगा। अमोद प्रमोद तथा सामाजिक गतिविधियों में भी उत्तम समय व्यतीत होगा। प्रेमी प्रेमिका को डेटिंग में जाने का अवसर मिल सकता है।

स्वास्थ्य - पॉल्यूशन और वर्तमान मौसम से अपना बचाव रखना जरुरी है। नजला जुखाम आपको परेशान करेगा। स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना करें।

भाग्यशाली रंग - गुलाबी, भाग्यशाली अंक - 5

कुछ बातों की चिंता बज्जह हो सकती है।  आपको महसूस होने वाली चिंता का असर आप किसी भी काम पर नहीं होने देंगे।

करियर: काम को आसानी से प्रगति की और बढ़ता देख नई जिम्मेदारियों के लिए आप खुद को तैयार करेंगे।

लव : वैवाहिक जीवन सुख शांति भरा रहेगा। बच्चों की प्रगति संबंधित बातों पर पार्टनर मिलकर काम करेंगे।

हेल्थ : पेट संबंधित इंफेक्शन बच्चों को तकलीफ दे सकता है।