पॉजिटिव - घर की देखरेख और व्यवस्था बनाये रखने में दिन व्यतीत होगा।
सामाजिक गतिविधियों में भी रूचि रखने से संपर्क दायरा विस्तृत होगा। विद्यार्थी
अपने एग्जाम की तयारी में पूरा ध्यान देंगे।
नेगेटिव - अधिक व्यस्तता की वजह से आपके खुद के कुछ महत्वपूर्ण काम
अधूरे रह सकते है। इससे आपके आत्मबल व कार्य क्षमता में भी कमी आएगी। अगर कोई खास
मीटिंग है तो आज स्थगित रखें या बहुत ही सावधानी पूर्वक करें।
व्यवसाय - इस वक्त वर्तमान बिजनेस गतिविधियों पर ध्यान दें। नुक्सान
की भी स्थिति बन रही है। आज ग्रह स्थिति भी बहुत अधिक उत्तम नहीं है। इसलिए
सावधानी बरतना अति आवश्यक है। नौकरीपेशा व्यक्ति अपने काम को बखूबी अंजाम दे
पाएंगे।
लव - दांपत्य जीवन सुखद रहेगा परन्तु बाहरी व्यक्तियों का हस्तक्षेप
अपने पारिवारिक जीवन पर ना होने दें।
प्रेम संबंधों में भी नजदीकियां आएगी।
स्वास्थ्य - अधिक व्यस्तता की वजह से स्ववास्थ्य पर प्रभाव पड़ सकता
है। काम के साथ साथ अपनी देखभाल भी करना भी आवश्यक है।
भाग्यशाली रंग- पीला, भाग्यशाली अंक -
5
धीमी गति से और संयम के साथ काम करने की वजह से बड़ी समस्या दूर हो
सकती है। दूर दृष्टि रखकर आगे की योजना सोचें। पिछले अनुभव का उपयोग करके दूसरों
को मार्गदर्शन देने की कोशिश करें। लोगों की सहायता और सामाजिक कार्यों के कारन
मानसिक समाधान प्राप्त होगा।
करियर : व्यापारियों को बड़े पैमाने पर फयदा मिलता हुआ नजर आ रहा है, इस
कारन अपेक्षा के अनुसार निवेश कर पाना संभव होगा।
लव : कुछ निर्णय लेने की जिम्मेदारी पार्टनर पर छोड़ने की आवश्यकता
है।
हेल्थ : सिर में भारीपन महसूस हो सकता है।

1 टिप्पणियाँ
मिथुन राशि अपनी पिछली गलतियों पर मनन करें तथा उसमें सुधार लाने की कोशिश करें । आज का मिथुन राशि || Mithun Rashi ||
जवाब देंहटाएं