पॉजिटिव आज आप अपनी व्यवहार का सुनता और सूझबूझ
किसी भी कार्य को पूरा करने में सक्षम रहेंगे। लोगों के बीच आपकी तारीफ होगी जिसकी
नजदीकी मित्र कार्यप्रणाली आपका योगदान रहेगा।
नेगेटिव अचानक ही घर में अनचाहे मेहमानों से
आने से चिंता रहेगी तथा नकारात्मक हावी होगी। अभी किसी भी प्रकार की यात्रा करना
नुकसानदायक रह सकता है। पड़ोसियों के संबंध मधुर बनाए रखना जरूरी है।
वेबसाइट संबंधित कुछ पॉज और खास फैसले तुरंत
लेने पड़ सकते हैं कलात्मक तथा ग्लैमर से जुड़े बिजनेस में खास सफलता मिलेगी। कल
आत्मकथा ग्लैमर से जुड़ी हुई बिजनेस में बड़ी सफलता मिलेगी। नौकरी के लिए कंपनियों
अपना बायोडाटा तथा पर फाइल भेजें। सफलता मिलने की संभावना है।
लव परिवारिक सदस्यों के बीच में सुखद और उचित
सामाजिक रहेगा। इसकी वजह से मन में सुकून और चयन रहेगा। बेहतर संबंध में दूर रहना
उचित रहेगा।
स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल नहीं है। अपने नियमित जांच अवश्य करा लें।
भाग्यशाली रंग हरा भाग्यशाली अंक 5
पॉजिटिव आज लोगों के साथ मुलाकाते होगी। किसी
समारोह में जाने का भी मौका मिलेगा। आपको मन में जो भी सपने या कल्पनाएं हैं
उन्हें साकार करने का उपाय समय है। आपकी मेहनत के अनुरूप अनुकूल परिणाम भी
मिलेंगे।
नेगेटिव वक्त के अनुसार लाइफ स्टाइल में
परिवर्तन लाना जरूरी है। आपका हर काम में बहुत अधिक अनुशासन और रोक-टोक रखना
दूसरों के लिए परेशानी का कारण बन सकता है। पड़ोसियों के साथ संबंध खराब ना होने
दे।
व्यवसाय व्यवसाय में कर्मचारियों का स्टाफ की
महत्त्व दें। नए ऑर्डर मिलने से खुशी आएगी। इसके लिए आपको कार्य क्षमता को अधिक
बढ़ाना होगा। नौकरी पेशा लोग जल्दी मनचाहा काम पूरा कर लेंगे।
लव पति पत्नी के संबंध मधुरता रहेगी प्रेम
संबंधों किसी प्रकार का भावनात्मक आघात आने से दूरियां बन सकती है।
स्वास्थ्य ज्यादा तनाव तथा काम की वजह से सिर
दर्द पेट खराब होने जैसी स्थितियां हो सकती है। कुछ समय अपने आराम लेने के लिए समय
निकालना जरूरी है।
भाग्यशाली रंग हरा भाग्यशाली अंक 3
केरियर उच्च पद प्राप्त हो सकता है लेकिन पद के
अनुसार पैसा मिल पाना फिलहाल संभव नहीं है
लव पति पत्नी के बीच बढ़ रहे विवाद को शांत रखने की
कोशिश करें।

6 टिप्पणियाँ
मिथुन राशि पड़ोसियों के साथ किसी बात पर वाद विवाद भी खड़ा हो सकता है । बेहतर होगा कि दूसरों के मामलों में हाथ से भी ना करें । आज का मिथुन राशि || Mithun Rashi ||
जवाब देंहटाएंमिथुन राशि पड़ोसियों के साथ किसी बात पर वाद विवाद भी खड़ा हो सकता है । बेहतर होगा कि दूसरों के मामलों में हाथ से भी ना करें । आज का मिथुन राशि || Mithun Rashi ||
जवाब देंहटाएंhi
जवाब देंहटाएंhello
जवाब देंहटाएंhii
जवाब देंहटाएंhiiii
जवाब देंहटाएं