पॉजिटिव - आपका कोई महत्वपूर्ण कार्य बनेगा
परन्तु अत्यधिक प्रयास भी करने होंगे। मेहनत के अच्छे नतीजे हासिल करने के लिए
कर्म प्रधान तो होना ही पड़ेगा। अगर घर परिवर्तन संबंधी कोई योजना बन रही है तो
उसकी फलीभूत होने का समय आ गया है।
नेगेटिव - सावधान रहें, भावनाओं
में आकर आप कोई गलत कदम उठा सकते है। बेहतर होगा की दिल की बजाय दिमाग से निर्णय
लें। अपने महत्वपूर्ण वस्तुओं की देखभाल स्वयं करें। भविष्य की चिंता को छोड़कर
वर्तमान गतिविधियों पर पहले ध्यान दें।
व्यवसाय - बिजनेस की गतिविधियों पर नजर रखना
जरुरी है। कर्मचारियों में आपसी फुट पड़ सकती है, जिसका असर काम
करने की क्षमता पर पड़ेगा। मिडिया यहाँ फ़ोन द्वारा ही कोई बड़ा ऑर्डर भी मिल सकता
है।
लव - दांपत्य जीवन में संबंधों में भावनात्मक
निकटता और मधुरता बनी रहेगी। जिससे घर परिवार में भी वातावरण खुशनुमा बना रहेगा।
स्वास्थ्य - स्वास्थ्य उत्तम रहेगा। परन्तु
वर्तमान नकारात्मक वातावरण की वजह से
लापरवाही करना उचित नहीं है।
भाग्यशाली रंग- ऑरेंज, भाग्यशाली
अंक - 5
अभी किसी चीज को पाने की जिद बिल्कुल न करें।
आपके स्वभाव में बदलाव हो सकता है, इस कारण आपकी
इच्छा है और निर्णय बदल सकते है। नए लोगों के साथ पहचान होगी, जिससे
आपका जनसंपकर बढ़ेगा और खुद के लिए स्तोत्र बनाए रखना भी संभव होगा।
करियर : महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट को पूरा करते समय
पूरी एकाग्रता के साथ काम करने की आवश्यकता है, काम की क़्वालिटी
पर भी ध्यान रखें।
लव : काम संबंधी व्यस्तता की वजह से पार्टनर और
आप एक-दूसरे की तरफ ध्यान नहीं दे पाएंगे। एक-दूसरे की जरूरतों को समझ पाना भी
कठिन होगा।
हेल्थ : आँखों से संबंधित इंफेक्शन हो सकता है।

3 टिप्पणियाँ
मिथुन राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें । आज का मिथुन राशि || Mithun Rashi ||
जवाब देंहटाएंमिथुन राशि किसी भी तरह की उधारी अथवा लेने से परहेज रखें या सावधानी से करें । आज का मिथुन राशि || Mithun Rashi ||
जवाब देंहटाएंjay maa
जवाब देंहटाएं